दिल्ली के कराला में गैंगवार के दौरान हुए सनसनीखेज मर्डर के मामले में खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम अक्षय और सूरज हैं. दरअसल, 31 जुलाई की सुबह 10:30 बजे कराला इलाके में बाइक सवार एक शख्स को बदमाशों ने कई गोलियां मारी थीं. जिससे मौका ए वारदात पर एक शख्स की मौत हो गई थी. बाद में उसकी पहचान नितेश के तौर पर हुई.
नितेश के क़त्ल की चश्मदीद नितेश की भाभी प्रीति ने दिल्ली पुलिस के सामने खुलासा किया कि 5 बदमाशों ने नितेश पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. कत्ल की वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी. पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक का भाई प्रवेश दिल्ली के खूंखार गोगी गैंग से जुड़ा हुआ था और यही वजह थी कि कत्ल के इस मामले में गैंगवार की आशंका जताई जा रही थी.
पुलिस को मिला था CCTV फुटेज
डीसीपी रोहिणी प्रणव तायल ने बताया कि कत्ल के इस मामले में दिल्ली पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला था, जिसके आधार पर पुलिस ने अक्षय नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसके साथ सूरज उर्फ गोलू को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इन आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नितेश का भाई प्रवेश गोगी गैंग का सक्रिय सदस्य है. जबकि पकड़े गए दोनों आरोपी टिल्लू ताजपुरिया गैंग से ताल्लुक रखते है. कत्ल की इस वारदात में अक्षय के साथ उसके साथ ही राकेश, दीपक और राहुल त्यागी भी शामिल थे.
31 जुलाई को साथियों संग मिल अक्षय ने किया था मर्डर
गैंगवार में 20 फरवरी 2020 को गोगी गैंग के सदस्यों ने और मृतक के भाई प्रवेश ने मिलकर टिल्लू ताजपुरिया गैंग के पवन नाम के शख्स का कत्ल कर दिया था. इस क़त्ल का बदला लेने के लिए टिल्लू ताजपुरिया ने अक्षय को जिम्मेदारी सौंपी थी और 31 जुलाई को अक्षय ने अपने साथियों के साथ मिलकर नितेश का कत्ल कर दिया. पुलिस इस कत्ल में शामिल तीन और आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. अक्षय की गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस ने एक पिस्तौल दो कारतूस, हत्या में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और मर्डर के दौरान पहने गए कपड़े बरामद किए है.