scorecardresearch
 

अपनी ही गर्लफ्रेंड को काटकर खा गया शख्स, बोला- भूख लगी थी, बाहर जाने का मन नहीं था

कहानी रूस (Russia) की, जहां 16 साल की लड़की को अपने ही प्रेमी (Lover) पर भरोसा करना भारी पड़ गया. दरअसल, जिस प्रेमी पर उसने सबसे ज्यादा भरोसा किया उसी ने उसे ऐसी मौत दी जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए. पुलिस ने जब कातिल को पकड़ा तो कत्ल ही वजह सुनकर उनके भी होश उड़ गए.

Advertisement
X
लड़की की हत्या कर कई टुकड़ों में काटा.
लड़की की हत्या कर कई टुकड़ों में काटा.

20 जनवरी 2009 के दिन एकातेरिना ज़िनोविएवा (Ekaterina Zinovyeva) नामक लड़की शाम के समय अपने ऑफिस से घर पहुंची. वहां उसने देखा कि उसके दो दोस्त 20 वर्षीय मैक्सिम गोलोवत्सिख (Maxim Golovatskikh) और यूरी मोज़नोव (Yury Mozhnov) वहां उसके कमरे में पार्टी कर रहे हैं. दोनों नशे में चूर थे. उन्होंने एकातेरिना को कहा कि हमने आज एक स्पेशल डिश बनाई है. तुम भी उसे टेस्ट करो और बताओ कि वह कैसी बनी है.

Advertisement

एकातेरिना ने भी वह डिश खा ली क्योंकि उसे भी जोरों से भूख लगी थी. लेकिन जब उसे उस डिश की सच्चाई पता लगी तो उसके होश उड़ गए. दरअसल, इस डिश के पीछ एक बेहद खौफनाक क्राइम की कहानी छुपी थी. चलिए जानते हैं इस पूरी कहानी के बारे में विस्तार से...

कहानी है रूस की. यहां 16 साल की लड़की करीना बर्दुचियन (Karina Barduchian) अपने परिवार के साथ रहती थी. उसे कविताएं और कहानियां लिखने का काफी शौक था. उसने स्कूल के दिनों में ही इतनी कविताएं और कहानियां लिख डाली थीं कि हर कोई उसकी तारीफ करता था. इसी बीच उसे म्यूजिक में भी काफी दिलचस्पी आने लगी. उसने दुनियाभर के म्यूजिक को सुना. फिर उसने अपने टेस्ट के एक म्यूजिक को चुन कर दिन भर उसके बारे में रिसर्च करने लगी. वह पता लगाने लगी कि जो म्यूजिक उसे पसंद है उसे कौन-कौन फेमस लोग बनाते हैं.

Advertisement

तभी इस म्यूजिक की सर्च में उसे मैक्सिम गोलोवत्सिख नामक लड़के के बारे में पता लगा. मैक्सिम का लाइफस्टाइल काफी अजीब था. वह बेहद अजीबो-गरीब कपड़े पहना करता था और एक वैंपायर लुक में रहने का उसे शौक था. एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान करीना की मुलाकात मैक्सिम से हो भी गई. लेकिन जैसे ही उसने असल जिंदगी में मैक्सिम को देखा तो उसकी फैन बन गई. वह उसे अपना आइडल मानने लगी.

Daily Mail के मुताबिक, वह उससे इतनी प्रभावित हुई कि उसी की तरफ कपड़े पहनने लगी और उसी की तरह वैंपायर मेकअप करने लगी. लेकिन जब उसकी मां नादिया को इस बारे में पता लगा तो उन्होंने करीना को मैक्सिम से दूर रहने को कहा. लेकिन मैक्सिम की दीवानगी करीना पर इस कदर सवार थी कि वह उससे छुप-छुप कर मिलती, जिसकी भनक उसकी मां को कभी नहीं लग पाई. कुछ समय बाद दोनों के बीच अफेयर भी शुरू हो गया.

समय बीतता गया. फिर आया 19 जनवरी 2009 का दिन. सुबह होते ही करीना स्कूल के लिए निकली. स्कूल खत्म होते ही वह ग्रुप स्टडी के लिए अपनी दोस्त के घर गई. जब उसकी मां को पता लगा कि करीना ग्रुप स्टडी के लिए अपनी एक दोस्त के घर पर है तो उन्होंने उसे कहा कि अगले दिन सुबह 7 बजे से पहले घर आ जाना. लेकिन अगले दिन करीना जब घर नहीं पहुंची तो नादिया ने करीना की दोस्त को पूछा कि उनकी बेटी कहां है. दोस्त ने बताया कि करीना तो पिछले दिन ही शाम को उसके घर से निकल गई थी. उसे किसी दोस्त का फोन आया था, जिसके बाद वह उसके घर से निकल गई.

Advertisement

करीना के कमरे से मिली डायरी
नादिया ने करीना के और भी दोस्तों को फोन किया लेकिन कहीं से भी उसका कोई पता नहीं लग पाया. जिसके बाद नादिया ने सीधे पुलिस में करीना की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू की. अगले दो हफ्तों तक यह छानबीन चलती रही, लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया. इस बीच नादिया ने करीना के कमरे को खंगाला तो उन्हें वहां एक डायरी मिली. इस डायरी में बहुत सी कविताएं लिखी हुई थीं. ये सभी कविताएं उसने मैक्स नामक शख्स के लिए लिखीं थी. नादिया को ये समझते देर नहीं लगी कि ये मैक्स वही मैक्सिम है जिसके साथ करीना की दोस्ती थी. उन्होंने पुलिस को वह डायरी सौंप दी. साथ ही यह भी शक जताया कि मैक्स को शायद उसके बारे में पता हो.

मैक्सिम गोलोवत्सिख.
मैक्सिम गोलोवत्सिख.

कूड़ादान में मिली करीना की लाश
लेकिन पुलिस ने नादिया की बात नहीं मानी और मैक्सिम से कोई पूछताछ नहीं की. दरअसल, पुलिस को लग रहा था कि मैक्स महज एक कविता का कैरेक्टर है. उसका असल जिंदगी में कोई अस्तित्व नहीं है. फिर ठीक दो हफ्ते बाद पुलिस को एक फोन आया, जिसमें एक शख्स ने पुलिस को बताया कि उसे एक कूड़ादान से बहुत तेज दुर्गंध आ रही है. हो न हो यहां कुछ तो गड़बड़ है. पुलिस तुरंत वहां पहुंची तो पाया कि कूड़ादान में एक टुकड़ों में कटी लाश पड़ी हुई है. वो लाश काफी सड़ चुकी थी. लेकिन कपड़ों से उस लाश की पहचान हो गई. वह लाश थी करीना की.

Advertisement

पोस्टमार्टम में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाया तो पता चला कि करीना की मौत डूबने से हुई है. उसके बाद लाश को काटा गया है. पुलिस ने जांच जारी रखी. तभी उनके पास एक और फोन आया. यह फोन किया था एकातेरिना ज़िनोविएवा नामक लड़की ने. उसने बताया कि करीना जिस रात गायब हुई थी, उस रात वह उसके घर भी आई थी. पुलिस तुरंत एकातेरिना के घर पहुंची. वहां एकातेरिना ने बताया कि उस रात उसके घर एक पार्टी थी. जिसमें करीना भी आई थी. उसे मैक्सिम ने ही बुलाया था. इसके अलावा पार्टी में यूरी और दो और लड़के भी थे. सभी लोगों ने रात भर नशा किया. फिर आधी रात को मैक्सिम ने यूरी और करीना को छोड़ बाकी दो लड़कों को वहां से भेज दिया. घर एकातेरिना का था, इसलिए वह भी वहीं थी.

मैक्सिम का दोस्त यूरी मोज़नोव.
मैक्सिम का दोस्त यूरी मोज़नोव.

एकातेरिना ने बताया कि वह काफी नशे में थी इसलिए वह अपने कमरे में सोने चली गई. जबकि, मैक्सिम, करीना और यूरी वहीं पर पार्टी कर रहे थे. उसने बताया कि इस दौरान उसे पहले तो हंसी मजाक की आवाजें आ रही थीं. लेकिन अचानक से कुछ अजीब से आवाजें आनी लगीं, जिसके सुनकर वह अपने कमरे से बाहर आई. लेकिन बीच में ही यूरी ने कहा कि तुम अपने कमरे में जाओ. मैक्सिम और करीना आपस में कुछ निजी पल बिता रहे हैं. एकातेरिना ने बताया कि इसके बाद वह कमरे में फिर से सोने के लिए चली गई.

Advertisement

एकातेरिना को खिलाया करीना का मीट
उसने बताया कि अगले दिन, यानी 20 जनवरी 2009 को जब वह उठी तो उसे वहां करीना दिखाई नहीं दी. जब उसने मैक्सिम और यूरी से पूछा कि करीना कहां है तो उन्होंने कहा कि वह यहां से चली गई है. एकातेरिना ने बताया कि वह इसके बाद अपने ऑफिस के लिए निकल गई. इसके बाद जब वह घर लौटी तब भी मैक्सिम और यूरी वहीं बैठे हुए थे. उन्होंने उसे खाने को मीट दिया. जैसे ही उसने वह मीट खाया तो मैक्सिम ने उसे बताया कि ये करीना का मीट है. यह सुनते ही एकातेरिना के होश उड़ गए.

मैक्सिम गोलोवत्सिख.
मैक्सिम गोलोवत्सिख.

उन्होंने उसे ये भी बताया कि कैसे उन्होंने करीना को मारा है. एकातेरिना ने बताया कि मैक्सिम ने पहले करीना के साथ शारीरिक संबंध बनाए. फिर उसे कहा कि वह उसके साथ नहाना चाहता है. जैसे ही दोनों बाथरूम में गए तो मैक्सिम ने करीना के हाथ पकड़ लिए और यूरी को भी अंदर बुला लिया. फिर दोनों ने मिलकर उसे बाथटब में डुबोकर मार डाला. इसके बाद धारदार हथियार से उसके टुकड़े कर दिए. बाद में दोनों एसिड लाए और पूरे बाथरूम को अच्छे से धोया. फिर करीना के शरीर के कुछ टुकड़े रखकर बाकी के टुकड़ों को रात के ही समय दोनों ने ठिकाने लगा दिया.

Advertisement

दोनों ने कबूला अपना जुर्म
एकातेरिना के बयान के बाद पुलिस ने मैक्सिम और यूरी को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन दोनों ही पुलिस के सामने कहानियां बनाने लगे. यूरी ने सारा इल्जाम मैक्सिम पर डाल दिया. जबकि, मैक्सिम ने सारा इल्जाम यूरी पर डाल दिया. पुलिस ने जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों टूट गए और गुनाह कबूल कर लिया. लेकिन करीना के कत्ल की वजह जो दोनों ने बताई, उससे पुलिस के भी होश उड़ गए.

बताई कत्ल की अजीब वजह
उन्होंने पुलिस को बताया कि जिस दिन एकातेरिना के घर पार्टी थी, उस दिन वह जॉब पर गई थी. उनके घर में खाने के लिए उस समय कुछ नहीं था. सिर्फ पीने के लिए शराब थी. दोनों शराब पीते गए और सोचा कि क्यों न हम दोनों खाने के लिए मीट बाहर से न खरीदें, बल्कि मीट को खुद ही अपने पास बुला लें. मीट यानी करीना. फिर दोनों ने प्लान बनाया और पार्टी के बहाने करीना को बुलाकर उसे बेहरमी से मार डाला. ताकि वे उसका मीट बनाकर खा सकें.

पुलिस ने फिर दोनों को कोर्ट के समक्ष पेश किया. जिसके बाद 19 साल जेल की सजा मैक्सिम को और 18 साल जेल की सजा यूरी को सुनाई गई.

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement