कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मंगलवार को तीन साल की बच्ची के साथ पहले रेप और फिर उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो समेत कई धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या थाना क्षेत्र में सिंगल मदर अपने बच्चे के साथ अकेली रह रही थी. आरोपी के साथ उसके एक साल से अवैध संबंध थे. जब बच्ची की मां एक गारमेंट्स फैक्ट्री में काम करने जाती थी तो आरोपी करीब एक साल से बच्ची की देखभाल कर रहा था.
गांजे के नशे में दिया वारदात को अंजाम
आरोपी ने एक दिन पहले बच्ची के साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी. बच्ची की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने IPC की धारा 376, 402 और POCSO के तहत मामला दर्ज कर लिया, जिसके बाद आरोपी को बीते मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि जब आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया, उस समय वो नशे में था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो गांजे का नशा करता है.
गोड्डा से भी सामने आई थी ऐसी घटना
ऐसी ही एक घटना झारखंड के गोड्डा जिले से सामने आई थी. यहां तीन साल की बच्ची के साथ 18 साल के पड़ोसी युवक ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. ये घटना 26 जनवरी की थी, घर के बाहर केल रही बच्ची को पहले युवक अपने साथ ले गया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर गांव के लोग वहां पहुंच गए और पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.