scorecardresearch
 

कर्नाटकः BJP की पूर्व पार्षद की हत्या में 'गैंग बॉस' का कनेक्शन

कर्नाटक के बेंगलुरु में पिछले दिनों बीजेपी की पूर्व पार्षद रेखा कादिरेश की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के मामले में अब रेखा के पति की बड़ी बहन माला राजकन्नन का नाम सामने आया है. माला राजकन्नन को इलाके में गैंग बॉस के नाम से जाना जाता है.

Advertisement
X
पूर्व पार्षद रेखा कादिरेश की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी (फाइल फोटो)
पूर्व पार्षद रेखा कादिरेश की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व पार्षद रेखा की हो गई थी हत्या
  • हत्या में अब तक 5 की गिरफ्तारियां
  • रेखा के पति की बहन का नाम आया

बेंगलुरु में बीजेपी की पूर्व महिला पार्षद रेखा कादिरेश की हत्या के मामले में एक नया खुलासा सामने आया है. रेखा कादिरेश बेंगलुरु के चेलावाडीपाल्या वार्ड से बीजेपी की पार्षद रह चुकी थीं. 24 जून को दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने पारिवारिक रंजिश का अंदेशा जाहिर किया है. इस हत्या के मामले में रेखा के ही पति की बड़ी बहन माला राजकन्नन का नाम सामने आया है, जिन्हें इलाके में 'गैंग बॉस' के नाम से भी जाना जाता है और उनका पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा कादिरेश की हत्या के मामले में पुलिस अब माला राजकन्नन की भूमिका की भी जांच कर रही है. पुलिस को हत्या के पीछे पारिवारिक रंजिश होने का शक भी है. माला रेखा के पति कादिरेश की बड़ी बहन हैं. फरवरी 2018 में कादिरेश की भी दो युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. 

इस हत्या में माला की कथित भूमिका सामने आने की एक वजह भी है और वो ये कि रेखा की वजह से ही माला राजनीति में नहीं आ पा रही थीं. इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि रेखा ने अपने आसपास 20 से 30 भरोसेमंद युवाओं को साथ रखा था. उसने माला और उसके परिवार को पैसे देना भी बंद कर दिया था. ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले नगर निगम के चुनाव में माला लड़ना चाहती थीं, लेकिन रेखा ने उन्हें मना कर दिया था.

Advertisement

आंध्र प्रदेशः मुख्यमंत्री जगन के गृह जिले में घर में घुसकर युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कादिरेश परिवार का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. रेखा के पति कादिरेश भी पार्षद रह चुके थे और उनके ऊपर दो हत्याओं का आरोप भी था. पुलिस सूत्रों ने माला पर शक करने की एक वजह ये भी बताई है कि जितने लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है, उनमें से कुछ माला के गुर्गे भी थे. 

पुलिस इस मामले में माला के बेटे अरुण और रेखा के एक भाई की कथित भूमिका की भी जांच कर रही है. पुलिस ने माला को पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन पुलिस का ये भी कहना है कि उससे सवाल-जवाब करना आसान काम नहीं है, क्योंकि माला का जेल आना-जाना अक्सर लगा रहता है और उसे पता है कि सवालों से कैसे बचा जाता है.

पुलिस के मुताबिक, माला और उसके साथ कई बार गांजे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं और उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं, माला के साथ जुड़ीं कई महिलाओं पर जेल के अंदर गांजा सप्लाई करने के आरोप भी लग चुके हैं.

बहरहाल, इस मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को रेखा कादिरेश की हत्या में पारिवारिक रंजिश का शक हुआ है और इसमें उसके ही पति की बड़ी बहन माला की भूमिका सामने आई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement