scorecardresearch
 

कर्नाटक: पार्किंग को लेकर पुलिस से बहस कर रही लड़की को महिला SI ने जड़ा तमाचा, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो को शेयर करने वालों ने महिला दिवस से भी जोड़ दिया. यह घटना 7 मार्च की है. जब मांडया शहर में उस लड़की ने अपनी स्कूटी नो पार्किंग एरिया में खड़ी की थी. पुलिस ने स्कूटी को सीज़ करने की कार्रवाई शुरू कर दी.

Advertisement
X
लड़की स्कूटी पर बैठकर पुलिसवालों से बहस कर रही थी
लड़की स्कूटी पर बैठकर पुलिसवालों से बहस कर रही थी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कर्नाटक के मांडया शहर की घटना
  • नो पार्किंग एरिया में खड़ी थी लड़की की स्कूटी
  • बाद में पुलिस ने बिना कार्रवाई किए लड़की को छोड़ा

कर्नाटक के मांडया शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. उस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी सवार एक लड़की की पुलिसकर्मियों से बहस हो रही है. साथ ही लड़की मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रही है. लड़की स्कूटी छोड़ने को तैयार नहीं होती तो कहासुनी के बीच एक महिला पुलिसकर्मी उसे तमाचा जड़ देती है.   

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो को शेयर करने वालों ने महिला दिवस से भी जोड़ दिया. यह घटना 7 मार्च की है. जब मांडया शहर में उस लड़की ने अपनी स्कूटी नो पार्किंग एरिया में खड़ी की थी. पुलिस ने स्कूटी को सीज़ करने की कार्रवाई शुरू कर दी. इसी बात पर वो लड़की पुलिसकर्मियों से बहस करने लगी.

लड़की का कहना था कि पुलिस उससे जुर्माना ले सकती है लेकिन स्कूटी को सीज़ नहीं कर सकती. वीडियो में एक पुलिसकर्मी स्कूटी को वहां से ले जाने की कोशिश भी करता है. लेकिन लड़की ऐसा नहीं होने देती. लड़की अपनी स्कूटी पर चढ़कर बैठ जाती है और तेज आवाज़ में पुलिसवालों पर चिल्लाने लगती है. इसी दौरान वहां मौजूद एक महिलाकर्मी उसे तमाचा मार देती है. 

 

Advertisement
Advertisement