आपने अब तक लुटेरी दुल्हन के किस्से तो खूब सुने होंगे, लेकिन कर्नाटक के मैसूर से अब लुटेरे दूल्हे का किस्सा सामने आया है. आरोप है कि इस दूल्हे ने एक दो नहीं, बल्कि 15 महिलाओं को अपने जाल में फंसाया. फिर उनसे शादी की. इसके बाद उन्हें लूटकर फरार हो गया. मामला कुवेमपुनगर थाना इलाके का है.
आरोपी की पहचान 35 साल के महेश के रूप में हुई है. वह बेंगलुरु के बनाशंकरी का रहने वाला है. इस शातिर दूल्हे की खास बात ये थी कि वह उन महिलाओं को अपना शिकार बनाता था जिनकी उम्र 35 साल से ज्यादा होती थी.
महेश पहले महिलाओं की कुंडली निकालता. फिर उन्हें कभी डॉक्टर, तो कभी इंजीनियर तो कभी सिविल कॉन्ट्रैक्टर बनकर अपने झांसे में फंसाता. उनके साथ पहले अफेयर चलाता. फिर शादी की बात करके उनसे विवाह कर लेता. जब दुल्हन शादी करके उसके पास रहने के लिए आती तो वह उनके कीमती गहने और कैश लेकर फरार हो जाता.
हेमलता नामक महिला ने ही सबसे पहले महेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. उसने बताया कि महेश के साथ उसकी मुलाकात एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई. महेश ने उसे बताया कि वह एक डॉक्टर है. महेश ने उससे शादी की. फिर कुछ दिन बाद एक जनवरी 2023 को वह हेमलता के कीमती गहने और कैश लेकर फरार हो गया.
15 महिलाओं से की शादी
पीड़िता ने परेशान होकर कुवेमपुनगर थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया. इंस्पेक्टर अरुण खुद इस मामले की जांच करके रहे थे. जांच के दौरान पता चला कि महेश ने 15 महिलाओं के साथ इस तरह धोखाधड़ी की है. इसी दौरान दिव्या नामक महिला भी सामने आई. उसने बताया कि वो भी उन्ही 15 महिलाओं में से एक है जिनके साथ महेश ने फ्रॉड किया है.
पुलिस ने आरोपी महेश को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से दो लाख रुपये कैश, दो कार, एक सोने का ब्रेसलेट, एक सोने की अंगूठी, दो सोने की चूड़ियां और एक सोने का नेकलेस बरामद हुआ है. साथ ही सात मोबाइल फोन भी आरोपी के पास से मिले हैं. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.