scorecardresearch
 

MP: करणी सेना के नगर महामंत्री की हत्या का वीडियो वायरल, ढहाए गए आरोपियों के घर

आपसी रंजिश के चलते तीन लड़कों ने इटारसी में करणी सेना नगर महामंत्री का मर्डर कर दिया था. अब इस वारदात का वीडियो वायरल हुआ है. हत्या के आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था. तीनों के घरों को तोड़ा गया है और पुलिस ने पूरे शहर में हत्यारों का जुलूस निकाला.

Advertisement
X
रोहित सिंह राजपूत की हत्या.
रोहित सिंह राजपूत की हत्या.

मध्य प्रदेश में करणी सेना के नगर महामंत्री की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पहले ही राउंडअप कर लिया था. लेकिन हत्याकांड के तीन दिन बाद वीडियो वायरल होने के बाद शहर में फिर से तनाव का माहौल बन गया. जिसके बाद आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया और उनका पूरे शहर में जुलूस निकाला गया है.

Advertisement

31 अगस्त बुधवार की रात को नर्मदापुरम जिले के इटारसी शहर में करणी सेना के नगर महामंत्री रोहित सिंह राजपूत (28) की तीन युवकों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. लोगों की भीड़ के बीच में रोहित सिंह की हत्या के बाद से शहर में खौफ का माहौल बन गया था. साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे.

शहर में तनाव ज्यादा तब फैल गया जब इस हत्याकांड का तीन दिनों बाद वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में रोहित को घेरकर कुछ लोग चाकू मारते दिख रहे हैं. किसी ने चाकू मारने का वीडियो बना लिया था जो अब वायरल हो गया. इसके बाद शनिवार को आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला कर उन्हें ध्वस्त किया गया और आरोपियों का शहर भर में पुलिस ने जुलूस भी निकाला.

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर छापेमारी की और रोहित सिंह की हत्या करने के आरोपी रानू उर्फ राहुल राजपूत (27), अमन उर्फ यीशु मालवीय (25) और अंकित भाट (21) को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की तहकीकात में आपसी रंजिश के चलते तीनों ने रोहित की हत्या करने की बात कही थी.

Advertisement

पुलिस ने निकाला था फ्लैग मार्च

31 अगस्त की शाम में इटारसी पुलिस ने शहर भर में फ्लैग मार्च निकाला था. फ्लैग मार्च निकलने के कुछ देर बाद ही रोहित सिंह की सरेआम हत्या कर दी गई थी. 

घर तोड़ने के दौरान पुलिसकर्मी घायल

जब आरोपियों के घरोंं के अतिक्रमण वाले हिस्सों को ढहाया जा रहा था तो उस दौरान एक मकान का छज्जा अचानक से नीचे आ गिरा था. इस हादसे में एक स्थानीय के अलावा कुछ पुलिसकर्मियों को हल्टी चोट भी आ गई> 

पुलिस ने बढ़ाई शहर में गश्ती

रोहित सिंह राजपूत की हत्या के बाद से इटारसी में पुलिस ने गश्ती बढ़ा दी है. बाजारों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. शहर की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव भी किए गए हैं. नर्मदापुरम एसपी डॉ. गुरुकरन सिंह ने कहा है कि घटना को अंजाम देने वाले तीनों युवकों को गिरफ़्तार कर लिया गया था. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जिले भर में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement