Kasganj Custodial Death: यूपी के कासगंज में पुलिस हिरासत में हुई अल्ताफ (Altaf) की संदिग्ध मौत के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने अल्ताफ को जिस नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में हिरासत में लिया था, अब वो लड़की पुलिस के सामने आ गई है. पुलिस ने उस लड़की को कासगंज रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. लड़की को अदालत में पेश किया गया और उसका बयान दर्ज किया गया. लड़की को आज परिजनों के हवाले किया जाएगा.
पुलिस ने 22 साल के अल्ताफ को लड़की भगाने के मामले में पूछताछ करने के लिए कोतवाली थाने लाया गया था. अल्ताफ की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था. तब से ही वो लड़की भी गायब चल रही थी. लड़की को सोमवार को रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया और कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया गया.
इसी बीच लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी तो मिल गई है, लेकिन अभी तक उससे मिलने नहीं दिया गया है. लड़की के पिता ने दावा किया कि उनके घर पर रोज 5-10 आदमी आते हैं और धमकाते हैं. उन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा देने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें-- कासगंज: 'टोंटी से बंधा था अल्ताफ, गले में कसी थी डोरी', मौत के बाद का वीडियो वायरल
वहीं, लड़की की ओर से पेश हुए वकील ने बताया कि कोर्ट में उसका बयान दर्ज कर लिया गया है और उसे आज परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए एसपी कासगंज से मुलाकात की थी, जिसके बाद लड़की के घर पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. गांव में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
अल्ताफ की मौत के बाद पुलिस की थ्योरी पर भी सवाल उठ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, अल्ताफ ने अपनी जैकेट की हुडी की नाड़े से फांसी लगा ली थी. उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अल्ताफ की मौत की वजह दम घुटने से होना बताई गई है. हालांकि, परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है. एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्णा का कहना है इस मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है. अगर कोई भी पुलिसकर्मी दोषी होगा तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी.