scorecardresearch
 

इंसानी मांस की सब्जी, दरवाजे पर टंगी खाल और लिव-इन पार्टनर... स्वाद चखते ही गर्लफ्रेंड के साथ घटी ये घटना

कहानी चार बच्चों की मां (Mother) की, जिसकी जिंदगी में कई शख्स रहे. लेकिन एक शख्स के लिए वह इतनी पागल हो गई कि जब उस व्यक्ति ने उससे शादी (Marriage) करने से इनकार कर दिया तो वह बौखला उठी. उसने बड़ी ही बेरहमी से उस शख्स को मौत के घाट उतार दिया. फिर उसके मांस से सब्जी बनाई. कौन थी वो महिला और कैसे दिया उसने इस वारदात को अंजाम चलिए जानते हैं...

Advertisement
X
शादी के लिए लिव इन पार्टनर ने किया था इनकार.
शादी के लिए लिव इन पार्टनर ने किया था इनकार.

24 अक्टूबर 1955 के दिन ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (Australia, New South Waled) में कैथरीन नाइट (Katherine Knight) का जन्म हुआ. कैथरीन के दो भाई और एक जुड़वा बहन भी थी. उसके माता-पिता बारबरा और जैक रोगन दोनों ही शराबी थे और उनके घर में हमेशा आर्थिक तंगी रहती थी.

Advertisement

कैथरीन के पिता जैक रोगन हमेशा अपनी पत्नी के साथ गाली गलौच और मारपीट करते. साथ ही दिन में वह 10 से ज्यादा बार बारबरा का रेप भी करते. बारबरा अपने पति की ये सारी हरकतें दोनों बेटियों को बताया करती थीं. जिससे कि बेटियों को पिता से नफरत सी होने लगी थी.

यही नहीं, कैथरीन के दोनों भाई भी कुछ कम नहीं थे. वे भी कैथरीन का यौन शोषण करते थे. इन सब का कैथरीन के दिमाग पर इस कदर असर हुआ कि 14 साल की उम्र तक भी वो स्कूल में कुछ सीख न पाई. दरअसल, घर की टेंशन के कारण उसका पढ़ाई में ध्यान ही नहीं लग पाता था. नतीजा ये हुआ कि 15 साल की उम्र में कैथरीन ने पढ़ाई भी छोड़ दी.

उसने सोचा कि क्यों न अब बस पैसा ही कमाया जाए ताकि वह उन पैसों से अलग घर लेकर रह सके. उसने छोटी मोटी नौकरियां कीं. लेकिन वहां भी उसका मन नहीं लगता. इसलिए उसे जल्द ही हर नौकरी (Job) से निकाल दिया जाता. अंत में उसने एक दुकान में कसाई का काम करना शुरू कर दिया. शुरू में तो उसे इस काम में काफी मुश्किल आई. लेकिन जल्द ही वह इस काम में निपुण हो गई.

Advertisement

Guardian के मुताबिक, साल 1973 में उसे दुकान में ही अपनी उम्र का एक लड़का पसंद आ गया. उसका नाम था डेविड स्टैनफोर्ड कैलेट (David Stanford Kellett). कैथरीन उस समय 18 साल की थी. दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट (Date) किया. फिर शादी कर ली. शादी के एक साल बाद उन्हें एक बेटी हुई. लेकिन बेटी के जन्म लेने के दो महीने बाद ही कैथरीन पोस्टनैटल डिप्रेशन (Postnatal Depression) में चली गई.

अपनी ही बेटी को मरने के लिए छोड़ा
बता दें, पोस्टनैटल डिप्रेशन में एक मां को अपनी संतान से लगाव नहीं रहता. डिप्रेशन के चलते कैथरीन की हालत ऐसी हो गई थी कि एक दिन उसने अपनी नवजात बेटी को ट्रेन की पटरी में मरने के लिए छोड़ दिया. लेकिन गनीमत ये रही कि आस-पास के लोगों ने उसे ऐसा करते देख लिया. वे बच्ची को बचाने के लिए आए तो कैथरीन कुल्हाड़ी से उन पर भी हमला करने के लिए उतारू हो गई. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

घर वालों से अलग हो गई कैथरीन
पुलिस ने कैथरीन को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है तो पुलिस ने कैथरीन को अस्पताल में भर्ती करवा दिया. फिर कुछ महीनों के इलाज के बाद साल 1976 में कैथरीन को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. जैसे ही कैथरीन घर पहुंची तो उसका वहां मन नहीं लगा. हालांकि, 6 मार्च 1980 में उसे एक बेटी और हुई. लेकिन पति पत्नी की आपस में फिर भी नहीं बन रही थी. घर में अक्सर लड़ाई झगड़े होते. जिसके बाद कैथरीन घर वालों से अलग हो गई और एक अलग अपार्टमेंट में रहने लगी.

Advertisement

कैथरीन के अफेयर और ब्रेकअप
इस दौरान 1986 में उसकी मुलाकात डेविड साउंडर्स (David Saunders) नामक शख्स से हुई. दोनों के बीच अफेयर चला. इस दौरान कैथरीन ने तीसरी बेटी को भी जन्म दिया. हालांकि डेविड के साथ भी उसने ब्रेकअप कर लिया और उससे अलग होकर कहीं और रहने लगी. साल 1991 में कैथरीन का अफेयर जॉन चिलिंगवर्थ (John Chillingworth) के साथ चला. दोनों को एक बेटा भी हुआ. लेकिन तीन साल बाद ही कैथरीन ने उसे भी छोड़ दिया. क्योंकि उसे अब एक नया शख्स पसंद आ गया था.

तलाकशुदा शख्स के साथ रहने लगी कैथरीन
उस नए शख्स का नाम था जॉन प्राइस (John Price). 4 अप्रैल 1995 में दोनों की मुलाकात हुई थी. 40 वर्षीय जॉन एक तलाकशुदा आदमी और तीन बच्चों के पिता था. जबकि, कैथरीन भी चार बच्चों की मां थी. बावजूद इसके दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया. 1995 से साल 2000 तक कैथरीन और जॉन लिव-इन-रिलेशन में रहे. बाद में वह जॉन पर शादी का दबाव बनाने लगी.

लेकिन पहली शादी का अनुभव खराब होने के चलते जॉन ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. कैथरीन और जॉन की इस बात को लेकर अक्सर लड़ाई होने लगी. एक दिन तो कैथरीन ने जॉन पर चाकू से हमला तक कर दिया. जिसके बाद गुस्से में जॉन ने उसे अपने घर से निकाल दिया. कैथरीन एक बार फिर अकेली हो गई. लेकिन कुछ समय बाद उसने जॉन से अपने किए पर माफी मांगी.

Advertisement

जॉन के लिए पागल हो गई थी कैथरीन
वह जॉन के लिए इस कदर पागल हो गई थी कि उसे किसी भी कीमत पर पाना चाहती थी. वह जानती थी कि जॉन को शारीरिक संबंध बनाना काफी पसंद है. इसलिए कैथरीन ने योजना बनाई कि वह किसी भी तरह एक बार जॉन के साथ शारीरिक संबंध बनाएगी. जिससे जॉन उससे शादी करने के लिए हामी भर ही देगा.

प्लान के मुताबिक, 29 फरवरी, 2000 को कैथरीन जॉन के घर आ पहुंची. उस समय वह काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था. कैथरीन ने जॉन की बेटियों को एक दिन के लिए किसी के पास छोड़ दिया. उसने जॉन के घर में एक नोट भी छोड़ा. जिसमें लिखा था, ''मैं एक बार तुमसे मिलना चाहती हूं. मेरा रात को 11 बजे तक इंतजार करना.'' जॉन जैसे ही घर आया तो उसने देखा कि उसकी बेटियां घर पर नहीं हैं. वह परेशान हो गया. फिर उसने वो चिट्ठी पढ़ी जो कैथरीन उसके लिए छोड़कर गई थी.

12 बजे जॉन के घर पहुंची कैथरीन
Daily Mail के मुताबिक, जॉन ने कैथरीन का रात 11 बजे तक इंतजार किया फिर वह सो गया. रात को ठीक 12 बजे कैथरीन घर आई तो देखा कि जॉन सोया हुआ है. उसने उसे उठाया तो जॉन अपनी बेटियों के बारे में पूछने लगा. कैथरीन ने उससे कहा कि उसने बेटियों को पड़ोस में किसी के घर पर छोड़ा है. फिर उसने बताया कि वह उसके साथ अकेले में समय बिताना चाहती थी. इसलिए उसने ये सब किया.

Advertisement

इसके बाद कैथरीन ने जॉन के लिए शराब का पिलाई और दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए. जैसे ही दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने तो कैथरीन ने एक बार फिर जॉन को शादी के लिए पूछा. लेकिन इस बार भी जॉन का वही जवाब था. उसने शादी के लिए इनकार कर दिया. जिसके बाद कैथरीन गुस्से में उसके घर से निकल गई. उसे लगने लगा कि जॉन ने सिर्फ उसका इस्तेमाल किया है.

ऐसे की जॉन की हत्या
अब उसने प्लान बनाया कि वह जॉन को किसी भी कीमत में छोड़ेगी नहीं. घर जाकर कैथरीन ने कसाई वाले औजारों का बॉक्स निकाला. उससे चाकू लिया और सीधे जॉन के घर जा घुसी. जॉन उस समय सोया हुआ था. कैथरीन ने चाकू से उस पर हमला कर दिया. दर्द के कारण जैसे ही जॉन बचने के लिए भागने लगा तो कैथरीन ने उसकी गर्दन पर चाकू से 36 बार वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया.

जॉन का शरीर काटा, मांस की बनाई सब्जी
कैथरीन की नफरत इससे भी खत्म नहीं हुई तो उसने सबसे पहले एक जॉन के शरीर की पूरी खाल निकाल दी. फिर सिर के छोटे-छोटे टुकड़े करके उनकी सब्जी बना दी. इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने जॉन के शरीर के अन्य अंगों की भी अलग-अलग सब्जी बनाई. फिर डाइनिंग टेबल पर उसने प्लेट सजा दीं. उसने तीन प्लेटों पर जॉन की बेटियों के नाम लिखे थे.

Advertisement

वह चाहती थी कि जॉन की बेटियां अपने पिता का मांस खाएं. लेकिन इससे पहले कैथरीन ने पहले खुद उस मीट को चखा. मीट चखते ही उसे उल्टी आ गई. उसे तब पश्चाताप हुआ कि ये उसने क्या कर दिया.

डर के मारे कैथरीन ने नींद की कई सारी गोलियां खा लीं और बेडरूम में जाकर सो गई. अगले दिन जॉन ऑफिस नहीं आया तो उसके बॉस ने एक कर्मचारी को उसके घर भेजा. कर्मचारी जैसे ही जॉन के घर पहुंचा तो अंदर का नजारा देख सहम गया. दरअसल, उसने वहां खून के कई धब्बे देखे थे. कर्मचारी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

कैथरीन को हुई उम्रकैद की सजा
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर की जांच की तो उनके भी होश उड़ गए. उन्हें वहां खून के धब्बे और इंसानी खाल दरवाजे से लटकी मिली. किचन में मांस देखकर उन्हें ये समझते देर न लगी कि ये इंसानी मांस है. फिर बेडरूम में उन्होंने देखा कि कैथरीन बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है. पुलिस ने तुरंत कैथरीन को अस्पताल पहुंचाया.

कैथरीन को जब होश आया तो पुलिस ने उससे पूछताछ की. जल्द ही वह टूट गई और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. कोर्ट में कैथरीन को पेश किया गया. लेकिन मानसिक हालत ठीक न होने के कारण कोर्ट ने उसे सिर्फ उम्रकैद की सजा सुनाई. वो भी बिना पैरोल के.

Advertisement
Advertisement