बिहार स्थित कटिहार के जुराबगंज का झपटमार गिरोह पूरे इंडिया में फेमस है. जो पैसे छीनने से लेकिर महिला का पर्स झपटने का काम करते हैं और बाइक से फरार हो जाते हैं. किसी भी खास उत्सव में इन लोगों की सक्रियता और बढ़ जाती है. दुर्गा पूजा के समय में भी इन लोगों की सक्रियता देखी जा रही थी और जिले की पुलिस नजर बनाए हुए थी.
दरअसल, कई थानों की पुलिस ने मिलकर जुराबगंज गांव में छापेमारी की. छापेमारी में गांव से 18 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई है. सभी बाइक्स चोरी की बताई जा रही हैं. छापेमारी के दौरान गांव से झपटमार गिरोह के दो शातिर सदस्य सुमित कुमार और समीर कुमार यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. ज्यादातर बरामद बाइक्स काले रंग की हैं और पल्सर हैं.
एसडीओपी अमर कांत झा ने बताया कि अगर घटना के बाद अपराधी को भागना पड़े और बाइक छूट जाए तो पुलिस उस चोरी की बाइक की जांच के आधार पर चोर तक नहीं पहुंच सके. इसलिए ये लोग चोरी की गाड़ी का इस्तेमाल इसलिए करते हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
बरामद की गई सभी बाइक्स काले रंग की होने पर पुलिस का मानना है कि झपटमार गिरोह का सिस्टम होगा कि काले रंग की गाड़ी से ही इस तरह का क्राइम करना है. ज्यादातर बाइक पल्सर हैं. इन बाइक्स में स्पीड ज्यादा होती है और क्राइम करने के बाद आसानी से भागने में अपराधी सफल हो जाता हैं. इतनी बड़ी संख्या में चोरी की बाइक बरामद होना और झपटमार गिरोह के दो सदस्यों का गिरफ्तार होने को कटिहार पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.
(रिपोर्ट- बिपुल राहुल)
ये भी पढ़ें