केरल के पप्पिनिस्सेरी इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 12 साल की एक बच्ची ने अपनी ही 4 महीने की चचेरी बहन को कुएं में फेंककर मार डाला. बच्ची का शव मंगलवार सुबह कुएं में मिला, जिसके बाद पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला सच सामने आया.
मृत बच्ची की पहचान यासिका के तौर पर हुई, जो तमिलनाडु के रहने वाले मुथु और अक्कम्मल की बेटी थी. आरोपी 12 साल की लड़की अनाथ थी और अपने चाचा-चाची यानी यासिका के माता-पिता के साथ रह रही थी.
12 साल की लड़की ने बच्ची को कुएं में फेंका
पुलिस जांच में पता चला कि 12 साल की बच्ची को डर था कि घर में नई बच्ची के आने से उसके लिए प्यार कम हो जाएगा. इसी डर के कारण उसने सोमवार रात सोती हुई यासिका को उठाया और पास के कुएं में फेंक दिया.
परिजनों ने सबसे पहले इस घटना पर शक जताया, क्योंकि उनके घर का दरवाजा अंदर से बंद था. पूछताछ के दौरान 12 साल की बच्ची के बयान में कई विरोधाभास मिले, जिससे पुलिस का शक गहरा गया. आखिरकार, कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
वलपट्टनम पुलिस स्टेशन के एसएचओ बी. कार्तिक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हत्या 12 साल की बच्ची ने की है. हालांकि, उसकी उम्र की पुष्टि के लिए दस्तावेजों की जांच की जाएगी. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.