scorecardresearch
 

Kerala: 12 साल की लड़की ने 4 महीने की चचेरी बहन को कुएं में फेंका, हैरान कर देगी वजह

केरल के कन्नूर जिले में 12 साल की एक लड़की ने जलन के कारण 4 महीने की बच्ची को कुएं में फेंककर हत्या कर दी. बच्ची के माता-पिता तमिलनाडु के रहने वाले हैं और 12 साल की लड़की उनके साथ रहती थी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि लड़की को डर था कि नई बच्ची के आने से उसे पहले जैसा प्यार नहीं मिलेगा.

Advertisement
X
4 महीने की मासूम को कुएं में फेंका
4 महीने की मासूम को कुएं में फेंका

केरल के पप्पिनिस्सेरी इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 12 साल की एक बच्ची ने अपनी ही 4 महीने की चचेरी बहन को कुएं में फेंककर मार डाला. बच्ची का शव मंगलवार सुबह कुएं में मिला, जिसके बाद पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला सच सामने आया.

Advertisement

मृत बच्ची की पहचान यासिका के तौर पर हुई, जो तमिलनाडु के रहने वाले मुथु और अक्कम्मल की बेटी थी. आरोपी 12 साल की लड़की अनाथ थी और अपने चाचा-चाची यानी यासिका के माता-पिता के साथ रह रही थी.

12 साल की लड़की ने बच्ची को कुएं में फेंका

पुलिस जांच में पता चला कि 12 साल की बच्ची को डर था कि घर में नई बच्ची के आने से उसके लिए प्यार कम हो जाएगा. इसी डर के कारण उसने सोमवार रात सोती हुई यासिका को उठाया और पास के कुएं में फेंक दिया.

परिजनों ने सबसे पहले इस घटना पर शक जताया, क्योंकि उनके घर का दरवाजा अंदर से बंद था. पूछताछ के दौरान 12 साल की बच्ची के बयान में कई विरोधाभास मिले, जिससे पुलिस का शक गहरा गया. आखिरकार, कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

वलपट्टनम पुलिस स्टेशन के एसएचओ बी. कार्तिक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हत्या 12 साल की बच्ची ने की है. हालांकि, उसकी उम्र की पुष्टि के लिए दस्तावेजों की जांच की जाएगी. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement