केरल के कोल्लम जिले में एक 24 साल की महिला का शव उसके पति के घर से बरामद हुआ है. मृतक महिला का नाम विस्मया है. सोमवार की सुबह बाथरूम में उसका शव रस्सी से लटका हुआ मिला. महिला के परिवार वालों का आरोप है कि उनकी बेटी को उसका पति प्रताड़ित करता था. विस्मया की शादी किरण नाम के शख्स से हुई थी. जो कोल्लम जिले का ही रहने वाला है. वह मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट में असिसटेंट मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत है.
पुलिस के मुताबिक इनकी शादी के अभी एक साल पूरे ही हुए थे. शुरुआत से ही दोनों के बीच किसी ना किसी मुद्दे को लेकर लड़ाई होती थी. परिजनों का आरोप है कि विस्मया को दहेज के लिए धमकाया और प्रताड़ित किया जाता था. एक बार तो वह अपने घर वापस लौट गई थी. लेकिन BAMS कोर्स पूरा करने के बाद वह फिर से किरण के साथ रहने वापस ससुराल चली गई.
आरोप है कि किरण बाद में भी विस्मया को दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहा, अपमानित करता रहा. सोमवार सुबह वह बाथरूम में लटकती मिली. किरण के माता पिता भी दोनों के साथ ही रहते थे. परिवार के अनुरोध पर महिला के शव को तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज को भेजा गया है. जिससे आगे की कार्यवाही हो सके.
इसपर भी क्लिक करें- UP: नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, गिरफ्त में आया 25 हजार का इनामी शार्प शूटर
पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद और भी धाराएं लगाई जाएंगी. विस्मया और उसके परिवार वालों के बीच व्हाट्सऐप चैट पर जो बातचीत हुई है और उसमें जो स्क्रीन शॉट शेयर किए गए हैं, उससे लगता है कि महिला क्रूर हिंसा की शिकार हुई है.
विस्मया ने अपने परिवार वालों को बताया था कि उसका पति जब भी घर आता है उसके साथ मारपीट करता है. वह जब जमीन पर गिर जाती थी तो पति उसके मुंह पर अपना पैर रखकर दबाता था. वह शिकायत करता था कि उसे जो गाड़ी मिली है वह ठीक नहीं है. वह पत्नी और उसके पिता को गाली देता था.