scorecardresearch
 

Kerala Woman Burnt Alive: पति के खिलाफ की थी घरेलू हिंसा की शिकायत, स्कूटी सवार महिला को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

आरोपी ने इस वारदात को सुबह उस वक्त अंजाम दिया, जब आरती अपने ऑफिस जा रही थी. आरोपी ने उसकी स्कूटी रास्ते में रोकी और उस पर पेट्रोल छिड़क दिया. इससे पहले कि आरती संभल पाती, श्याम चंद्रन ने उसे आग लगा दी. आरती फौरन आग लपटों से घिर गई.

Advertisement
X
पति ने रही महिला को जिंदा जलाकर मार डाला
पति ने रही महिला को जिंदा जलाकर मार डाला

Kerala Woman Burnt Alive: केरल से हत्या का एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है. जहां स्कूटी सवार एक महिला को सरेआम पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. 

Advertisement

दिल दहला देने वाली कत्ल की यह वारदात केरल के अलाप्पुझा की है. जहां एक 32 साल की महिला को सोमवार को उसके पति ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इस मामले में पुलिस ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि पट्टानक्कड़ निवासी पीड़िता आरती को उसके आरोपी पति श्याम चंद्रन ने आग लगा दी थी.

पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी ने इस वारदात को सुबह उस वक्त अंजाम दिया, जब आरती अपने ऑफिस जा रही थी. आरोपी ने उसकी स्कूटी रास्ते में रोकी और उस पर पेट्रोल छिड़क दिया. इससे पहले कि आरती संभल पाती, श्याम चंद्रन ने उसे आग लगा दी. आरती फौरन आग लपटों से घिर गई और मदद के लिए चिल्ला रही थी. वो तड़प रही थी. इस दौरान खुद आरोपी भी आग की चपेट में आकर झुलस गया.

Advertisement

आग बुझ जाने पर उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. लोकल पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आरती का इलाज वहां एक अस्पताल में किया जा रहा था, लेकिन शाम को उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से झुलसे आरोपी चंद्रन का भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

इस मामले में स्थानीय सूत्रों ने घटना की वजह साफ करते हुए बताया कि आरती और श्याम के रिश्ते इन दिनों ठीक नहीं थे. इसी की वजह से आरती ने अपने पति श्याम के खिलाफ घरेलू दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई थी. श्याम इस बात से बेहद खफा था. इसीलिए उसने इस वारदात को अंजाम दे डाला. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement