scorecardresearch
 

केरलः टीपू का सिंघासन, शिवाजी की गीता, सबसे छोटी कुरान का झांसा देकर युट्यूबर ने की करोड़ों की ठगी

पिछले कई वर्षो से खुद को प्राचीन कलाकृतियों और अवशेषों का संग्रहक बताने वाले मॉनसन ने लोगों को कई झूठी कहानियां सुनाई. साथ ही उसने लोगों से कहा कि उसके लाखों रुपये विदेशी बैंको में फंसे हैं. ये वो पैसा है जो कई शाही परिवारों ने उसे कलाकृतियों के बेचे जाने पर भुगतान के रूप में दिया है.

Advertisement
X
आरोपी मॉनसन ने ठगी के लिए कई बड़े लोगों के नाम का भी इस्तेमाल किया
आरोपी मॉनसन ने ठगी के लिए कई बड़े लोगों के नाम का भी इस्तेमाल किया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेरथला का रहने वाला है आरोपी यूट्यूबर मॉनसन
  • कई रसूखदार लोगों से सांठगांठ का आरोप
  • सांसद के सुधाकरन का नाम भी आया सामने

केरल में करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में यूट्यूबर मॉनसन मावुंकल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि कई रसूखदार लोगों से उसकी सांठगांठ थी. वो खुद को प्राचीन कलाकृतियों और अवशेषों का संग्रहकर्ता बताकर लोगों के साथ ठगी कर रहा था. उसके खिलाफ कई लोगों ने 26 सितंबर को एक शिकायत दर्ज कराई थी. उसी के बाद मॉनसन को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

केरल के चेरथला निवासी मॉनसन का दावा है कि उसके पास टीपू सुल्तान का सिंहासन, मूसा की निशानी, औरंगजेब की अंगूठी, छत्रपति शिवाजी की भगवद गीता और सेंट एंटनी के नाखून जैसी दुर्लभ वस्तुएं मौजूद हैं. आरोप है कि इसी कलेक्शन के नाम पर उसने लोगों से पैसे ठगे हैं.

पिछले कई वर्षो से खुद को प्राचीन कलाकृतियों और अवशेषों का संग्रहक बताने वाले मॉनसन ने लोगों को कई झूठी कहानियां सुनाई. साथ ही उसने लोगों से कहा कि उसके लाखों रुपये विदेशी बैंको में फंसे हैं. ये वो पैसा है जो कई शाही परिवारों ने उसे कलाकृतियों के बेचे जाने पर भुगतान के रूप में दिया है. 

इसे भी पढ़ें-- सबसे बड़ा जालसाजः 126 फर्जी फर्म, 700 करोड़ का कारोबार और कर डाली 100 करोड़ की टैक्स चोरी 

वो लोगों से यह भी कहता था कि एक बार सारे पैसे आ जाने के बाद वह कोच्चि में एक विशाल संग्रहालय बनाने की परियोजना पर काम कर रहा है. मॉनसन लोगों से यह भी कहता रहा कि एक बार जब उसका पैसा विदेशी बैंक खातों से निकल आएगा तो उसने खाड़ी देशों में कारोबार करने के लिए ब्याज मुक्त ऋण की व्यवस्था की है.

Advertisement

जब पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने कोच्चि में उसके किराए के घर में छापेमारी की तो पता चला कि उसके पास मौजूद अधिकांश कलाकृतियां कथित रूप से एक स्थानीय बढ़ई ने डिजाइन कर बनाई थी और वे सभी सस्ते नकली उत्पाद थे.

आरोपी के खिलाफ याकूब पुरायिल, अनूप वी अहमद, सलीम एडाथिल, एमटी शमीर, सिद्दीकी पुराइल और शैनिमोन ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को एक संयुक्त शिकायत भेजी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि जून 2017 से मॉनसन ने उनके साथ 10 करोड़ रुपये की ठगी की थी.

ज़रूर पढ़ें-- नोएडा: ANM भाभी की मदद से लोगों को लगाते थे चुराई हुई वैक्सीन, बदले में लेते थे 250 रुपये 

जांच में पता चला कि पिछले कुछ वर्षों में आरोपी मॉनसन ने राजनीति, नौकरशाही और सिनेमा जगत की कई हस्तियों के साथ रिश्ते बना लिए थे. शिकायत के अनुसार मॉनसन प्रभावशाली लोगों के नाम का इस्तेमाल करता था. विशेष रूप से पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं के नाम का इस्तेमाल उन लोगों के सामने करता था, जिनके पास उसका पैसा बकाया था.

कहा जाता है कि सोशल मीडिया पर नकली प्राचीन वस्तुओं को असली बताकर उनका प्रचार प्रसार करता था. आरोपी मॉनसन के पास कई लक्ज़री कारें भी हैं. वो फेमा में फंसी अपनी कथित संपत्ति का इस्तेमाल भी करता रहा. एक शिकायतकर्ता ने पत्र में बताया कि केपीसीसी नेता और सांसद के. सुधाकरन के आश्वासन पर ही उन्होंने मॉनसन को 25 लाख रुपये दिए थे. हालांकि कन्नूर में मीडिया के पूछे जाने पर सुधाकरन ने इस बात को नकार दिया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement