scorecardresearch
 

30 साल पुरानी रंजिश का खौफनाक तरीके से लिए बदला, बुजुर्ग दंपति के सिर पर मारा हथौड़ा, फिर जलाया

केरल के तिरुवनंतपुरम में पूर्व सैनिक बेटे की मौत के 30 साल पुराने केस में आरोपी के बरी हो जाने पर इतना गुस्सा हुआ कि उसने आरोपी और उसकी पत्नी की हत्या कर डाली. दरअसल, तिरुवनंतपुरम कोर्ट ने शुक्रवार को आरोपी को बरी कर दिया था.

Advertisement
X
प्रभाकर कुरुप और उनकी पत्नी विमला कुमारी (फाइल फोटो)
प्रभाकर कुरुप और उनकी पत्नी विमला कुमारी (फाइल फोटो)

केरल के तिरुवनंतपुरम में पूर्व सैनिक ने बुजुर्ग दंपति के सिर पर हथौड़े से वार करके उन पर पेट्रोल छिड़का और आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने 30 साल पुरानी रंजिश के चलते उनकी हत्या की है. वह उनसे बदला लेना चाहता था. पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान प्रभाकर कुरुप और उनकी पत्नी विमला कुमारी के रूप में हुई है.

Advertisement

जब आरोपी ने दोनों के सिर पर हथौड़े से हमला करके उन्हें आग के हवाले किया तो इस घटना में बुजुर्ग दंपति 60 प्रतिशत झुलस गया. सूचना मिलते ही पलिक्कल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तिरुवनंतपुरम के अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन दंपति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी शशिधरन नायर के बेटे ने 30 साल पहले बहराइन में खुदकुशी कर ली थी. दरअसल, नायर का बेटे को प्रभाकर कुरुप ने ही ने बहराइन में नौकरी दिलवाई थी. लेकिन जो नौकरी उसे बताई गई थी, उसे वहां जाकर वह नौकरी नहीं मिली. बल्कि, उसे कोई दूसरी ही नौकरी दी गई. इसी बात से नायर का बेटा डिप्रेशन में आ गया और उसने सुसाइड कर लिया. इसे लेकर नायर ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. जिसमें प्रभाकर भी आरोपी था. तब से यह मामला कोर्ट में चल रहा था. शुक्रवार को कोर्ट ने प्रभाकर को बरी कर दिया.

Advertisement

हथौड़ा मारा, लगा दी आग
इसी बात से नायर को गुस्सा आ गया और शनिवार को वह प्रभाकर के घर जा धमका. वहां उसकी प्रभाकर से बहस शुरू हो गई. बहस मारपीट में तब्दील हो गई. विमला कुमारी बीचबचाव के लिए जैसे ही आई, नायर ने दोनों के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया. फिर दोनों के ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. दंपति की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी वहां पहुंचे. पुलिस को तुरंत सूचना दी गई. दंपति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां दोनों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच जारी है.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement