केरल के इडुक्की में एक जलती हुई कार मिलने से हड़कंप मच गया. इस दौरान कार में बैठे शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. फायर ब्रिगेड़ ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और जले हुए शव को बाहर निकाला गया. अब पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
इडुक्की पुलिस ने इस घटना के बारे में शनिवार को बताया कि जिले के थोडुपुझा में एक रबर बागान में जली हुई कार मिली और उसके अंदर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया. यह चौंकाने वाली वारदात तब सामने आई, जब कुछ स्थानीय लोगों ने रबर के बागान के अंदर जलती हुई कार देखी.
इसके बाद फौरन स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद, पुलिस और दमकल कर्मी इलाके में पहुंचे और जलती हुई आग पर काबू पाया. पुलिस को शक है कि जिस व्यक्ति की जलकर मौत हुई है, वह आस-पास का ही रहने वाला हो सकता है. इसके बाद छानबीन की गई तो उस शख्स की पहचान हो गई.
मरने वाले शख्स के परिवार के सदस्यों के हवाले से स्थानीय लोगों ने बताया कि वह व्यक्ति उस सुबह किराने का सामान खरीदने के लिए कार से बाहर गया था. हालांकि, पुलिस ने कहा कि विस्तृत जांच के बाद ही पूरा मामला निकलकर सामने आएगा.
इडुक्की पुलिस ने कहा कि आगे की जांच के बाद ही उस शख्स की मौत और कार में आग लगने का सही कारण पता चलेगा. मामले की जांच की जा रही है. आस-पास के लोगों से पूछताछ का सिलसिला भी जारी है.