केरल के मलप्पुरम से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां कुछ गुंडों ने एक महिला पर हमला कर दिया. हमले की वजह पैसे का लेन देन बताया जा रहा था. लेकिन पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो बेहद चौंकाने वाली कहानी सामने आई. दरअसल, इन्हीं हमलावरों का इस महिला ने दो महीने पहले अपने बेटे की बाइक में आग लगाने का काम सौंपा था. लेकिन पैसे नहीं मिलने पर गुंडों दो माह बाद अब महिला पर ही हमला कर दिया.
यह घटना मलप्पुरम के मेलात्तुर में हुई. जहां महिला पर हमले की ये वारदात इसी 17 सितंबर को अंजाम दी गई है. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने महिला के घर पर हमला किया और तोड़फोड़ की. 48 वर्षीय नफीसा नाम की महिला अपने बेटे से किसी बात पर नाराज थी. मां-बेटे बीच अनबन हो गई थी. जिस पर मां ने बेटे से उसके लिए खरीदी गई बाइक को वापस करने के लिए कहा था.
लेकिन जब उसके बेटे ने बाइक वापस करने से इनकार कर दिया तो उसने बाइक को मिटा देने का फैसला किया. उसने एक शातिर योजना बनाई और अपने बेटे की बाइक को जलाने का फैसला कर लिया. इस काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए गुंडों को पैसे का लालच देकर काम पर लगा दिया था. लेकिन इस मामले में भुगतान को लेकर आरोपियों और महिला के बीच पहले बहसबाजी हुई और फिर वो हाथापाई पर उतर आए.
इसी दौरान उन बदमाशों ने महिला पर हमला कर दिया और उसके घर में तोड़फोड़ की. इस मामले में अब महिला के साथ-साथ हमलावर गुंडे भी आरोपी बनाए गए हैं. पुलिस के अनुसार, इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.