scorecardresearch
 

खेल-खेल में हत्या? केरल में ट्यूशन सेंटर के पास खूनी झड़प, इलाज के दौरान गई 10वीं के छात्र की जान

केरल के कोझीकोड में ट्यूशन सेंटर के पास दो छात्रों के गुटों के बीच हुई लड़ाई में एक 10वीं क्लास के छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई है. शिक्षा मंत्री ने मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
दिवंगत छात्र छात्र मुहम्मद शाहबाज (आज तक)
दिवंगत छात्र छात्र मुहम्मद शाहबाज (आज तक)

केरल के कोझीकोड जिले में एक प्राइवट ट्यूशन सेंटर के नजदीक छात्रों के बीच हुई झड़प में घायल एक 10वीं क्लास के छात्र मोहम्मद शाहबाज की कोझीकोड मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. यह घटना 27 फरवरी (गुरुवार) को हुई थी, जब एमजे हायर सेकेंडरी स्कूल के कुछ छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और बात इतनी बढ़ गई कि मामला झगड़ा तक पहुंच गया.

Advertisement

छात्र मोहम्मद के घायल होने के बाद तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, चोटें इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों के कड़ी मशक्कत के बाद भी बचाया नहीं जा सका. 

यह भी पढ़ें: परीक्षा में नकल से रोका तो बिहार के सासाराम में गोलियां चल गईं, एक छात्र की मौत

इस झड़प के बाद ही शाहबाज के पिता ने थमारसेरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई थी.  छात्र के मौत को लेकर इलाके में लोगों में आक्रोश है. मामले को गंभीरता को देखते हुए केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने सार्वजनिक शिक्षा निदेशक को विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. 

 शिक्षा मंत्रालय ने मामले पर क्या कहा?

शिक्षा मंत्रालय के द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, "एमजे हायर सेकेंडरी स्कूल के 10वीं के छात्र मोहम्मद शाहबाज की झड़प में मौत बेहद दुखद है. हम उनके परिवार के दुख में शामिल हैं. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. कोझीकोड के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन मामले की जांच की और प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है. अब सार्वजनिक शिक्षा निदेशक को डिटेल डिपार्टमेंटल जांच करने को कहा गया."

यह भी पढ़ें: 'आपराधिक मामलों में महिलाओं की हर बात सच नहीं होती', केरल हाईकोर्ट

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement