scorecardresearch
 

पलक्कड़ में दो हत्याएं: धारा 144 लागू, सोशल मीडिया पर सख्ती, BJP बोली- केरल गुंडों की चपेट में

केरल के पलक्कड़ में दो दिन में दो पार्टियों के नेताओं की हत्या की घटना के बाद पलक्कड़ प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. जिले में धारा 144 लागू कर दी गई.

Advertisement
X
पलक्कड़ में शनिवार को RSS नेता की हत्या कर दी गई. इससे पहले शुक्रवार को SDPI के नेता सुबैर की धारदार हथियार से हत्या की गई थी.
पलक्कड़ में शनिवार को RSS नेता की हत्या कर दी गई. इससे पहले शुक्रवार को SDPI के नेता सुबैर की धारदार हथियार से हत्या की गई थी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केरल के पलक्कड़ में 24 घंटे में दो राजनीतिक हत्याएं
  • पुलिस ने सख्ती बढ़ाई, हमलावरों का अब तक सुराग नहीं

केरल के पलक्कड़ में दो दिन में दो पार्टियों से जुड़े नेताओं की हत्या की घटना के बाद माहौल गरमा गया है. जिले में कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. दोनों घटनाओं के हमलावरों के बारे में अब कुछ पता नहीं चल सका है. 24 घंटे के अंदर दोनों घटनाओं को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया है. पुलिस इन दोनों घटनाओं के कनेक्शन भी खंगाल रही है. भाजपा ने इस घटना को लेकर पी. विजयन सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने जिले में पाबंदियां बढ़ा दी हैं. 

Advertisement

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता वी मुरलीधरन ने कहा कि पलक्कड़ में भाजपा-आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। ये राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को दर्शाती है। केरल गुंडों की चपेट में है। मैं मुख्यमंत्री से राज्य में अराजकता पैदा करने वाले सभी तत्वों पर कार्रवाई का आग्रह करना चाहूंगा.

दो दिन में दो हत्याओं से माहौल गरमाया

इधर, दो दिन में दो पार्टियों के नेताओं की हत्या की घटना के बाद पलक्कड़ प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. जिले में धारा 144 लागू कर दी गई. ये आदेश 20 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा. जिला पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला लिया गया है. यहां शुक्रवार को PFI के सहयोगी दल SDPI के स्थानीय नेता सुबैर (43) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. सुबैर बाइक से पिता के साथ जा रहे थे. उसके बाद शनिवार को आरएसएस के नेता श्रीनिवासन की पीट-पीटकर हत्या होने से सनसनी फैल गई. 

Advertisement

पलक्कड़ में सोशल मीडिया पर सख्त पाबंदी 

पलक्कड़ में दो राजनीतिक हत्याओं के बाद प्रशासन के कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए. पुलिस अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सख्ती से नजर रखेगी। राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने कहा कि वे सांप्रदायिक हिंसा को भड़काने वाली पोस्ट पर नजर रखेंगे। अगर उल्लंघन पाया जाता है तो कार्रवाई करेंगे। उन्होंने लोगों से भड़काऊ पोस्ट नहीं डालने की अपील की है. केरल पुलिस ने ये कदम अफवाह और हिंसा को रोकने के लिए उठाया है. साइबरफोम (cyberfome), हाईटेक क्राइम इंक्वायरी सेल (hi-tech crime inquiry cell) और साइबर पुलिस (cyber police stations) थानों द्वारा 24 घंटे पेट्रोलिंग की जाएगी.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement