scorecardresearch
 

केरल: चर्चित सुबैर मर्डर केस में पुलिस ने तीन RSS कार्यकर्ताओं किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड में सुचित्रान, गिरीश और जिनेश नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. कहा जा रहा है कि सुबैर मर्डर केस में तीन आरएसएस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद माहौल गरमा सकता है.

Advertisement
X
केरल पुलिस ने किया गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)
केरल पुलिस ने किया गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गिरफ्तारी के बाद माहौल गरमा सकता है
  • PFI का कार्यकर्ता था सुबैर

सुबैर मर्डर केस (Subair Murder Case) में केरल पुलिस ने आरएसएस (RSS) के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पिछले महीने एलाप्पल्ली ( Elappully) पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कार्यकर्ता सुबैर की हत्या कर दी गई थी. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड में सुचित्रान, गिरीश और जिनेश नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. सुबैर की कथित तौर पर RSS कार्यकर्ताओं द्वारा 15 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी, जिसके पांच महीने बाद एक स्थानीय संघ परिवार के नेता एस संजीत की उसी क्षेत्र में कथित तौर पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी थी.

पुलिस ने संजीत हत्याकांड के एक प्रमुख साजिशकर्ता को भी गिरफ्तार किया है, जो पिछले साल नवंबर से फरार था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने बावा (57) नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. वो एक स्कूल टीचर था और हत्या के बाद से फरार था. कहा जा रहा है कि सुबैर मर्डर केस में तीन आरएसएस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद माहौल गरमा सकता है.

Advertisement

TOPICS:
Advertisement
Advertisement