केरल ट्रेन अग्निकांड की आंच उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है. यूपी एटीएस ने बुलंदशहर से इस मामले में शाहरुख सैफी नाम के संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. यूपी एटीएस ने शाहरुख को बुलंदशहर के स्याना कोतवाली के अकबराबाद से पकड़ा था.
पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि शाहरुख की ट्रेन अग्निकांड में भूमिका है या नहीं. यूपी एटीएस स्केच के जरिये शाहरुख तक पहुंची थी. ATS के ADG के मुताबिक संदेह के आधार पर शाहरुख से पूछताछ की गई है.
शाहरुख के चार भाई हैं. दो भाई गाजियाबाद और दो भाई बुलंदशहर में रहते हैं. 9वीं पास शाहरुख पेशे से कारपेंटर है. पुलिस ने मामले में टेरर एंगल से भी इनकार नहीं किया है, इसलिए नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की एक टीम केरल के कन्नूर पहुंच गई है.
दरअसल, केरल के कोझिकोड में चलती ट्रेन के अंदर यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाने का मामला 3 अप्रैल को सामने आया था. बताया जा रहा है कि आरोपी का सह यात्रियों से सीट पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने केमिकल से भरी बोतल फेंककर आग लगा दी थी.
बोगी में अचानक भड़की आग देखकर एक साल के बच्चे को लेकर सफर कर रही महिला ने चलती ट्रेन से ही छलांग लगा दी थी. पुलिस को बाद में पटरियों से उन दोनों के अलावा एक और शख्स की लाश मिली थी. आगजनी के दौरान ट्रेन में सवार 9 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
पुलिस ने बताया था कि घटना अलप्पुझा-कन्नूर एग्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में रविवार रात 9.45 बजे हुई थी. कोझिकोड शहर को क्रॉस करने के बाद ट्रेन जैसे ही कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुंची थी. एक व्यक्ति ने दूसरे यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी. इस आगजनी में 9 लोग बुरी तरह से झुलस गए थे. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया था.
ट्रेन में मिला था महिला का मोबाइल
ट्रेन की बोगी में धधकती आग को देखकर दूसरे यात्रियों ने चेन पुलिंग कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया था. यहां से आगे चलने के बाद जब ट्रेन कन्नूर पहुंची थी, तो कुछ यात्रियों ने घटना के बाद से एक महिला और एक बच्चे के लापता होने की शिकायत की थी.
बच्चे समेत ट्रेन से कूथ गई थी महिला!
आगजनी में घायल एक शख्स दोनों की तलाश कर रहा था. काफी तलाश करने के बाद ट्रेन से महिला का मोबाइल फोन और बच्चे का एक जूता मिला था. पुलिस ने महिला और बच्चे की खोजबीन शुरू की तो इलाथुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर महिला और बच्चे के अलावा एक और शख्स की लाश पड़ी मिली थी. पुलिस को अंदेशा है कि आग देखने के बाद उन्होंने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी.
पिता ने भी कहा- ATS ने पूछताछ कर छोड़ा
शाहरुख के पिता यामीन सैफी का कहना का दावा है कि एटीएस शाहरुख को ले गई थी और उसे पूछताछ के बाद घर वापस भेज दिया गाय है. शाहरुख के साथ उसका भाई आसिफ भी है, दोनों घर लौट रहे हैं. यासीन का दावा है कि शाहरुख कभी केरल नहीं गया. वह पिछले दो महीने से स्याना में ही है और दिल्ली-एनसीआर में काम करता है. चार भाइयों के अलावा शाहरुख की 6 बहनें भी हैं. शाहरुख के सभी भाई कारपेंटर हैं.