
खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क से जुड़े गैंगस्टर को लेकर एनआईए की चार्जशीट में बड़ा खुलासा हुआ है. खालिस्तानी आतंकवादियों ने क्राइम सिंडीकेट से कमाए पैसों का निवेश कनाडा में तैयार होने वाली फिल्मों और कनाडा प्रीमियर लीग में किया है. लॉरेंस बिश्नोई और सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ भी खालिस्तानी नेटवर्क से जुड़े हुए हैं.
करोड़ों रुपये हवाला के जरिए भेजे कनाडा
जांच में सामने आया था कि दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, पंजाब हरियाणा से बिश्नोई गैंग जो पैसे जमा करता है वो थाईलैंड में मौजूद मनीष भंडारी नाम के शख्स के पास भेजा जाता है और मनीष भंडारी वो पैसा हवाले के जरिए कनाडा भेजता है. हाल ही में दायर चार्जशीट के मुताबिक साल 2019 से 2021 के बीच 13 बार हवाला के जरिये करोड़ो रूपये थाईलैंड के रास्ते कनाडा भेजे गए.
बब्बर खालसा ने कहने पर गोल्डी ने करवाई टारगेट किलिंग
NIA ने अपनी जांच में पाया था कि लॉरेन्स बिश्नोई ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और अन्य राज्यो में कारोबारियों और शराब ठेकेदारों से उगाही कर करोड़ों रुपये हवाला के जरिए कनाडा में बैठे अपने करीबी गोल्डी बराड़ और सतबीर सिंह उर्फ सैम को भेजे हैं.गोल्डी बराड़ बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी लखबीर सिंह लांडा का बेहद करीबी है. गोल्डी बराड़ ने पंजाब में लांडा के कहने पर गुरुग्रंथ साहिब के बेअदबी करने वाले प्रदीप सिंह की टारगेट किलिंग करवाई थी.
हवाला के जरिये हिंदुस्तान से कनाडा भेजे गए इन करोड़ों रूपये का इस्तेमाल खालिस्तानी आतंकियों ने हिंदुस्तान के खिलाफ साजिश में किया गया.NIA जांच में जो खुलासा हुआ है वो कुछ प्रकार है-
एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक, गैंगस्टर उगाही के जरिए होने वाले कमाई का बड़ा हिस्सा कनाडा में फिल्में बनाने, महंगी नौकाएं खरीदने और कनाडाई प्रीमियर लीग के आयोजन तथा अन्य कार्यों में निवेश कर रहे हैं.