scorecardresearch
 

सीकर: खाप पंचायत ने चाची-भतीजे को गांव के सामने कपड़े उतरवा कराया स्नान, आपत्तिजनक वीडियो वायरल

राजस्थान के सीकर से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर खाप पंचायत में एक युवक और महिला को शुद्धिकरण के नाम पर निर्वस्त्र करके पूरे गांव के सामने नहलाया. दोनों के बीच अवैध संबंध बताए जा रहे हैं रिश्ते में दोनों चाची और भतीजे लगते हैं.

Advertisement
X
खाप पंचायत का तुगलकी सजा (फोटो आजतक)
खाप पंचायत का तुगलकी सजा (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चाची-भतीजे को सबके सामने नहलाया
  • युवक-महिला को सबके सामने किया निवस्त्र
  • वीडियो वायरल होने के बाद सजा मिली

राजस्थान के सीकर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर खाप पंचायत ने सोला गांव में एक युवक और महिला के साथ अमानवीय व्यवहार किया है. पंचायत ने दोनों के कपड़े उतरवाए और उन्हें पंचायत में शामिल 400 लोगों के सामने नहलाया गया. खाप पंचायत की इस शर्मनाक सजा को लोग देखते रहे, लेकिन किसी ने भी इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी. युवक और पीड़ित महिला का रिश्ता चाची और भतीजे का है.

Advertisement

अब सासी समाज के प्रतिनिधियों ने खाप पंचायत के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. सासी समाज के प्रतिनिधि सवाई सिंह ने बताया कि 21 अगस्त को जिले के नेछवा थाने के सोला गांव में एक महिला को अपने भतीजे के साथ अवैध संबंध होने से खाप पंचायत ने निर्वस्त्र करके नहलाया. फिर दोनों पर 51 हजार रुपयों का जुर्माना भी वसूला. पुलिस को घटना के बारे में 11 दिनों बात पता चला. सीकर के एएसपी को इसकी लिखित शिकायत की गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 

युवक और महिला को 400 लोगों के सामने नहलाया

इसी मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सोला गांव में सासी समाज के एक युवक और महिला में अवैध संबंध थे. उस संबंध में कोई फोटो खिंची हुई थी और खाप पंचायत के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

इस मामले पर गांव वालों का कहना है कि दोनों रिश्ते में चाची और भतीजा लगते हैं. दोनों का करीब डेढ़ महीने पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद 21 अगस्त को गांव में खाप पंचायत हुई. युवक और महिला पर नहलाते समय पतला सफेद कपड़ा लपेटा गया था. इसके बाद उन्हें दूध और पानी से नहलाया गया. सजा सुनाने वाले पंचों में से एक सरकारी नौकरी से रिटायर्ड है तो एक ऐसा भी है, जो मौजूदा समय में सरकारी कर्मचारी है. 

ये भी पढ़े

Advertisement
Advertisement