राजस्थान के धौलपुर से एक 18 साल की लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि कुछ लड़कियां बहला फुसला कर उसे बाजार ले गईं और उसके बाद उनके कुछ साथी लड़की को बोलेरो गाड़ी में लेकर गये थे. जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.
वहीं इस मामले में लड़की की मां ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा दी है. अपनी शिकायत में लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर को पड़ोस में रहने वाली तीन लड़कियां उनकी बेटी को बाजार ले गई थीं. इसके बाद शाम तक वो घर नहीं पहुंची. आस-पड़ोस में ढूंढने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मिली और एक पड़ोसी के घर भी ताला लगा हुआ था.
पुलिस लड़की की तलाश में जुटी
पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि पड़ोस के ही कुछ लोग उसे बोलेरो गाड़ी से कहीं लेकर गये हैं. उन्होंने अपनी बेटी को ढूंढने की पूरी कोशिश की, कई जगह पर फोन पर भी बात की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है.
देखें: आजतक LIVE TV
वहीं पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तालाश में जुट गई. जहां से लड़की को गाड़ी में बैठाया गया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.