झारखंड के पलामू जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर छतरपुर नगर पंचायत के खाटिन गांव के अरहर खेत से सोमवार की सुबह एक 8 साल के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बच्चे की गला रेतकर हत्या की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
बच्चे की पहचान थाना क्षेत्र के खाटिन गांव के रहने वाले रामजनम साव के बेटे राकेश कुमार के रूप में हुई है. लोगों ने बताया कि यह बच्चा रविवार की शाम से ही अपने घर से गायब था. परिजन और आसपास के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे. लेकिन बच्चे का पता नहीं चल पा रहा था.
8 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या
इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. आक्रोशित लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छत्तरपुर में एनएच 98 डालटनगंज-औरंगाबाद मुख्य रास्ते को एक घंटे तक जाम रखा. सड़के के दोनों तरफ बहानों की लंबी लाइन लग गई. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हत्यरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस केस को सुलझा लिया जाएगा. पुलिस विभिन्न एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. हत्यारा जल्द ही सलाखों के पीछे होगा. आसपास के लोगों के भी पूछताछ की जा रही है.