scorecardresearch
 

UP: बाइक की आवाज के क्लू से पकड़ा गया बुजुर्ग दंपति की हत्या और डकैती का आरोपी, रिश्ते में लगता है नाती

कानपुर पुलिस ने 7 दिन पहले घर में हुई बुजुर्ग दंपति की हत्या और डकैती के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस इनके पास से लूटा गया जेवर और नगद रुपये बरामद कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने बाइक की आवाज के क्लू से हत्या और डकैती करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वारदात का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है. दरअसल, एक हफ्ते पहले एक घर में बुजुर्ग दंपति की हत्या करके डकैती की वारदात हुई थी. इस मामले की जांच में पता चला कि हिमांशु नाम का एक आरोपी मृतक बुजुर्ग दंपति का रिश्ते में नाती लगता है.

Advertisement

हिमांशु ने ही अपने चार साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. कानपुर पुलिस ने बताया कि ककवन इलाके में 13 जनवरी की रात ग्राम पंचायत सदस्य राजकुमार के घर में डकैती हुई थी. इस दौरान डकैतों ने बुजुर्ग इमरती देवी और छम्मीलाल की हत्या कर दी थी.

इसके बाद बदमाश घर से दस लाख के जेवर लेकर फरार हो गए थे. परिजनों ने पुलिस में डकैती और हत्या का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद कानपुर पुलिस की कई टीमें इस हत्याकांड और डकैती करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही थी. 

आरोपी ने नाना-नाना कहकर दरवाजा खुलवाया

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बुजुर्ग दंपति के रिश्ते में नाती लगने वाला हिमांशु अक्सर उनके यहां आया करता था. घटना वाली रात हिमांशु अपने चार साथियों के साथ उनके घर पहुंचा. इस दौरान घर की बहू अपने बच्चों के साथ पहली मंजिल पर सो रही थी. बुजुर्ग दंपति ग्राउंड फ्लोर पर लेटे हुए थे. हिमांशु ने नाना-नाना कहकर आवाज दी और दरवाजा खुलवाया. 

Advertisement

बुजुर्ग दंपति के सो जाने पर कर दी हत्या

घर में घुसने के बाद हिमांशु ने नाना को बताया कि उसे और उसके चार दोस्तों को बरात में जाना था. मगर, लेट हो गए, इसलिए आज यहीं सो जाएंगे. इसके बाद बुजुर्ग दंपति ने बिस्तर बिछाया और उन्हें सोने के लिए जगह दे दी. आधी रात होने के बाद इन पांचों ने मिलकर पहले बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या कर दी.

फिर ऊपर कमरे में जाकर उसकी बहू को धमकाकर घर का सारा जेवर लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि बुजुर्गों को इन लोगों ने इसलिए मार डाला, क्योंकि वे उनको पहचानते थे. वहीं, बहू के पास जाते समय इन्होंने अपने मुंह पर नकाब लगा लिए थे.

मामले की जांच के लिए पुलिस की छह टीमें लगीं थीं 

अगले दिन शनिवार को जब इस हत्या और डकैती की सूचना पुलिस को मिली, तो जिले में हड़कंप मच गया. वारदात के खुलासे के लिए खुद पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने कमान संभाली. उन्होंने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीमें लगाईं. पुलिस ने मृतक की बहू-बेटे रिश्तेदारों सहित कई लोगों से पूछताछ की. मगर, कोई सुराग नहीं मिला.

बाइक की आवाज से पकड़ा गया आरोपी 

डीसीपी विजय ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी दौरान हमें गांव के बुजुर्गों से पता चला कि रात 12 बजे दो बाइक की अलग तरह की आवाज सुनाई दी थी. फिर लगभग 4 घंटे बाद वैसे ही आवाज करती हुईं बाइक चली गईं थीं. पुलिस ने इस को आधार बनाकर जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस को ककवन के एक इलाके में लोगों से बताई गई बाइक की आवाज जैसी दोनों बाइक मिल गईं. यहीं से आरोपियों की शिनाख्त हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक फरार 

पुलिस ने हत्या और डकैती करने के मामले में अखिलेश, विवेक यादव, शिशु यादव और अतुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड हिमांशु अभी फरार है. पुलिस ने इनके पास से घर से लूटा गया जेवर और नगद पैसा भी बरामद कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों का कहना है कि हत्या हिमांशु के कहने पर की गई थी.

Advertisement
Advertisement