मुंबई ड्र्ग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ सेल्फी लेना किरण गोसावी को महंगा पड़ गया और उसकी पोल खुल गई. अब उसकी अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. पुणे पुलिस उसे 3 साल से तलाश रही थी.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की तरफ से क्रूज पर की गई कार्रवाई में शामिल किरण गोसावी पर 2018 में पुणे में 420 का ममला दर्ज है. तबसे पुणे पुलिस किरण गोसावी को तलाश रही है.
पुणे के चिन्मय देशमुख नाम के युवक से किरण गोसावी ने मलेशिया में नौकरी दिलाने के बहाने से तीन लाख रुपये ठग लिए थे. चिन्मय को मलेशिया भेजा गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसको समझ में आ गया कि उसको फंसाया गया है.
इसे भी क्लिक करें --- आर्यन खान ड्रग्स केस: कोर्ट की सुनवाई के दौरान रो रही थीं शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी
किसी तरीके से चिन्मय देशमुख मलेशिया से वापस पुणे लौटने में कामयाब रहा, लेकिन वापसी के बाद जब उसने किरण गोसावी से वापस पैसे मांगे तब किरण ने उसको जान से मारने की धमकी दे डाली. उसके बाद चिन्मय ने किरण गोसावी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन तब से वह फरार चल रहा था.
अब किरण गोसावी ने अचानक शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ सेल्फी क्लिक करने के बाद से उसकी जो तस्वीर वायरल हुई तो वह पुलिस की नजर में आ गया.