scorecardresearch
 

आर्यन खान के साथ सेल्फी लेकर फंसा किरण गोसावी, अब सिर पर लटक रही है गिरफ्तारी की तलवार

3 साल से बच रहा किरण गोसावी ने अचानक शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ सेल्फी क्या क्लिक किया, उसके लिए मुसीबत खड़ी हो गई. यह तस्वीर वायरल हो गई और पुलिस की नजर में आ गया.

Advertisement
X
आर्यन के साथ सेल्फी लेता किरण गोसावी (ट्विटर)
आर्यन के साथ सेल्फी लेता किरण गोसावी (ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किरण गोसावी पर 2018 में पुणे में धोखाधड़ी का केस दर्ज
  • चिन्मय को मलेशिया भेजने के लिए 3 लाख लेने का आरोप
  • आर्यन के साथ सेल्फी लेने के बाद वायरल हुई उसकी फोटो

मुंबई ड्र्ग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ सेल्फी लेना किरण गोसावी को महंगा पड़ गया और उसकी पोल खुल गई. अब उसकी अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. पुणे पुलिस उसे 3 साल से तलाश रही थी.

Advertisement

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की तरफ से क्रूज पर की गई कार्रवाई में शामिल किरण गोसावी पर 2018 में पुणे में 420 का ममला दर्ज है. तबसे पुणे पुलिस किरण गोसावी को तलाश रही है.

पुणे के चिन्मय देशमुख नाम के युवक से किरण गोसावी ने मलेशिया में नौकरी दिलाने के बहाने से तीन लाख रुपये ठग लिए थे. चिन्मय को मलेशिया भेजा गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसको समझ में आ गया कि उसको फंसाया गया है.

इसे भी क्लिक करें --- आर्यन खान ड्रग्स केस: कोर्ट की सुनवाई के दौरान रो रही थीं शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी

किसी तरीके से चिन्मय देशमुख मलेशिया से वापस पुणे लौटने में कामयाब रहा, लेकिन वापसी के बाद जब उसने किरण गोसावी से वापस पैसे मांगे तब किरण ने उसको जान से मारने की धमकी दे डाली. उसके बाद चिन्मय ने किरण गोसावी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन तब से वह फरार चल रहा था. 

Advertisement

अब किरण गोसावी ने अचानक शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ सेल्फी क्लिक करने के बाद से उसकी जो तस्वीर वायरल हुई तो वह पुलिस की नजर में आ गया.

 

Advertisement
Advertisement