scorecardresearch
 

किशन भरवाड मर्डर केस: गुजरात ATS ने दरगाह में चलाया सर्च ऑपरेशन, पाकिस्तानी सगंठन से कनेक्शन की आशंका

अहमदाबाद के धंधुका के किशन भरवाड मर्डर केस में मौलानी की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद जो बातें सामने आई हैं, वो एक बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रही है. गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने पूरे मामले की जांच गुजरात एटीएस को सौंप दी है.

Advertisement
X
आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची गुजरात एटीएस की टीम.
आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची गुजरात एटीएस की टीम.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात के गृह मंत्री ने शनिवार को केस एटीएस को किया ट्रांसफर
  • लिंक मिलने के बाद एटीएस की टीम दिल्ली और मुंबई रवाना

अहमदाबाद के धंधुका में किशन भरवाड मर्डर केस में गुजरात एटीएस ने दरगाह में सर्च अभियान चलाया. मामले में गोली चलाने वाले दो आरोपी और उन्हें गोली-बंदूक मुहैया कराने वाले अहमदाबाद के जमालपुर इलाके के मौलानी की गिरफ्तारी हो चुकी है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

शनिवार को गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने मामले की जांच गुजरात एटीएस को सौंप दी. केस ट्रांसफर होते ही एटीएस ने जहां पर किशन भरवाड पर हमला किया गया था, वहीं के दरगाह में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान वारदात में प्रयुक्त बंदूक बरामद की गई. वहीं मामले में गिरफ्तार आरोपी शब्बीर और इम्तियाज को एटीएस घटनास्थल पर लेकर पहुंची. दोनों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को भी बरामद कर लिया.  

उधर, मामले में अहमदाबाद के मौलाना से पूछताछ के बाद पुलिस को दिल्ली और मुंबई के मौलाना की भी जानकारियां मिली हैं. इस जानकारी के बाद गुजरात एटीएस की टीम दिल्ली और मुंबई के लिए रवाना हो गई है. वहीं एटीएस के सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया मौलान लोगों को उत्तेजित करने वाले भाषण देता था. साथ ही इस पूरी वारदात में 5 से 6 लोग और भी जुड़े हुए हैं, उसकी भी जांच की जा रही है. 

Advertisement

गुजरात एटीएस के सुत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के संगठन के साथ भी इन के तार जुड़े हो सकते हैं. गुजरात पुलिस ने मौलाना को कोर्ट में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. अब उसके मोबाइल, लैपटॉप, बैंक डिटेल्स से लेकर उसके पाकिस्तान कनेक्शन की भी जांच की जाएगी. 

पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी शब्बीर ने अहमदाबाद और मुंबई के मौलान से बात की थी. उसने पाकिस्तान की कई ऐसी कट्टरपंथी वाली स्पीच सुनी थी जिसके बाद वो मौलाना से लगातार मिलता था. बता दें कि किशन भरवाड नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.  

 

Advertisement
Advertisement