scorecardresearch
 

रॉकी, डिंपी और बाहुबली नेता... जानिए कैसे तैयार हुआ देश के नए डॉन लारेंस बिश्नोई का यूपी कनेक्शन

मूसेवाला हत्याकांड से लेकर मोहाली RPG अटैक तक हुई दो-दो बड़ी वारदातों की प्लानिंग जिस बाहुबली विकास सिंह के घर ,फॉर्म हाउस ठिकानों पर की गई, उससे जुड़ी कुछ और तस्वीरें भी सामने आई है.

Advertisement
X
मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी कपिल पंडित और लॉरेंस बिश्वोई
मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी कपिल पंडित और लॉरेंस बिश्वोई

बिश्नोई गैंग के उत्तर प्रदेश कनेक्शन पर आज तक/इंडिया टुडे के एक के बाद एक खुलासों से कई गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं. अब हम बता रहे हैं कि कैसे लारेंस बिश्नोई की उत्तर प्रदेश के बाहुबलियों से सांठगांठ हुई और कैसे बाहुबलियों से सांठगांठ के बाद बिश्नोई गैंग के लोग लखनऊ और अयोध्या में शरण लेने लगे हैं और कैसे सिद्धू मूसेवाला और मोहाली RPG अटैक की प्लानिंग उत्तर प्रदेश में बैठकर रची गई.

Advertisement

लारेंस बिश्वोई की यूपी में एंट्री से पुलिस भी हैरान है. पंजाब छात्र राजनीति की वजह से देश के नए डॉन लॉरेंस ने उत्तर प्रदेश की राह चुनी. पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला और पंजाब विश्वविद्यालय का मशहूर छात्र नेता रहा गैंगस्टर लॉरेंस एक छात्र नेता की बदौलत एक नही बल्कि दो-दो बाहुबली नेताओं के सम्पर्क में आया था. हम आपको बता रहे हैं कि अखिर कौन था पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला वो कुख्यात गैंगस्टर, जो लॉरेंस ही नहीं बल्कि राजस्थान के दुर्दांत डॉन रहे आनंदपाल और मुख्तार अंसारी का भी बेहद करीबी था.

ऐसे मिले रॉकी और डिंपी

मूसेवाला हत्याकांड से लेकर मोहाली RPG अटैक तक हुई दो-दो बड़ी वारदातों की प्लानिंग जिस बाहुबली विकास सिंह के घर ,फॉर्म हाउस ठिकानों पर की गई, उससे जुड़ी कुछ और तस्वीरें भी सामने आई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के दो गैंगस्टर प्रबजिंदर सिंह बराड़ उर्फ डिंपी और जसविंदर सिंह उर्फ भुल्लर उर्फ रॉकी, ये दोनो वाराणसी के व्यापारी नंद किशोर रूंगटा अपहरण कांड में लखनऊ जेल में मुख्तार अंसारी के साथ बंद थे. यहां रॉकी की दोस्ती यूपी के एक बाहुबली नेता से हुई. बाद में रॉकी और डिंप्पी का आपस में झगडा हो गया और 2006 में रॉकी ने चंडीगढ़ में डिंपी की हत्या करवा दी.

Advertisement

ऐसे आनंदपाल और बाहुबली नेता के संपर्क में आया लॉरेंस

रॉकी पंजाब के फजिल्का का रहने वाला है और लॉरेंस बिश्नोई भी वहीं से ताल्लुक रखता है. रॉकी पंजाब की चंडीगढ़ यूनवर्सिटी में पढ़ता था. विक्की मिद्दुखेड़ा रॉकी का ही दोस्त था जो बाद में लॉरेंस का भी करीबी दोस्त हो गया. लॉरेंस रॉकी के संपर्क में लगातार रहने लगा और उसी दौरान राजस्थान का गैंगस्टर अनंतपाल सिंह भी रॉकी का दोस्त बन गया. रॉकी ने ही लारेंस की दोस्ती आनंदपाल सिंह से करवाई. इतना ही नहीं रॉकी ने ही यूपी के बाहुबली नेता की दोस्ती लॉरेंस और आनंदपाल सिंह से करवाई थी.

रॉकी ही था मुख्य सूत्रधार

इसी बीच शिमला से लौटते समय 2016 में एक टोल प्लाजा पर रॉकी की हत्या हो गई. रॉकी की हत्या के बाद पंजाब में रॉकी का गैंग भी लॉरेंस बिश्नोई चलाने लगा. गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजस्थान में भी आनंदपाल गैंग की कमान लॉरेंस के हाथों में आ गई. यूपी में लॉरेंस की एंट्री रॉकी ने ही एक बाहुबली नेता के माध्यम से कराई. जिस तस्कर के माध्यम से पाकिस्तान से हथियार लारेंस के पास आते हैं वो बुलंदशहर का रहने वाला है और उसकी मुलाकात भी यूपी के बाहुबली ने लॉरेंस से करवाई.

Advertisement

बाहुबली ने कराया गठजोड़

 एक बाहुबली ने दूसरे बाहुबली विकास सिंह से लॉरेंस के गठजोड को तैयार करवाया. इसके बाद अयोध्या में बिश्नोई गैंग का नया गढ़ बना. यही नहीं पहले मूसेवाला हत्याकांड की साज़िश विकास सिंह के फॉर्म हाउस पर रची गई फिर मोहाली RPG अटैक की साजिश भी यहीं रची गई. विकास सिंह को NIA पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. कुछ तस्वीरें भी सामने आई है जो मूसेवाला हत्याकांड के पहले की हैं. इनमें मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी कपिल पंडित हथियारों के पूरे जखीरे के साथ बड़े आराम से विकास सिंह के ठिकाने पर नजर आ रहा है.

 

Advertisement
Advertisement