scorecardresearch
 

केरलः सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश, कोच्चि में 'नो हलाल होटल' के मालिक गिरफ्तार

पुलिस ने एक ऐसे दंपति को गिरफ्तार किया है जिसने पहले खुद को पीड़ित बताया लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि एक बिल्डिंग हथियाने के लिए इन्होंने कम्युनल कार्ड खेलने की कोशिश की थी.

Advertisement
X
तुषारा कल्लायिल व मामले के अन्य आरोपी
तुषारा कल्लायिल व मामले के अन्य आरोपी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैफे के मालिक को मारने के प्रयास में दंपति की हुई गिरफ्तारी
  • दंपति ने आरोप लगाया- पोर्क मीट परोसने के कारण हुआ हमला
  • तुषारा और उनके लोग कैफे में घुसे और कैश काउंटर तोड़ दिया

केरल में इंफो पार्क पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में कोच्चि में 'नो हलाल' होटल चलाने के लिए चर्चित तुषारा कल्लायिल और पति अजीत को गिरफ्तार किया है. दंपति को कोच्चि कक्कानाड में एक कैफे के मालिक बिनोज और नकुल की हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने तुषारा कल्लायिल और अजित के खिलाफ इस घटना को छिपाने तथा लोगों में सांप्रदायिक प्रचार फैलाने को गुमराह करने के लिए एक और मामला दर्ज किया है.

Advertisement

तुषारा ने फेसबुक पर एक लाइव वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि गैर-हलाल बोर्ड और उनके होटल में सूअर का मांस परोसने से नाराज लोगों के एक ग्रुप ने उन पर हमला किया जिसमें वह घायल हो गईं और अब अस्पताल में हैं. इस वीडियो के आने के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग आपस में ही भिड़ गए. बीजेपी के केरल प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन समेत कई नेता इस दंपति का समर्थन करने के लिए सामने आए.

इसे भी क्लिक करें --- 'आरोपी हीं नहीं, शिकायतकर्ता भी हो जाते हैं लापता', जजों के सामने बोले महाराष्ट्र के सीएम

मामले की जांच कर रही इंफो पार्क पुलिस के मुताबिक, तुषारा और उनके पति कोच्चि कक्कनड में एक कैफे की बिल्डिंग खरीदने की योजना में हिंसा का रास्ता अपनाया. तुषारा के पति और उनकी टीम विवाद पैदा करने के लिए कैफे में घुस आए और उन्होंने कैश काउंटर तोड़ दिया तथा कई सामान उठा ले गए. अजीत के साथी अप्पू ने इसे रोकने की कोशिश करने वाले कैफे मालिक बिनोज और नकुल पर हमला बोल दिया. गंभीर रूप से घायल मालिक अब अस्पताल में हैं और उनमें से एक की सर्जरी भी की गई है.

Advertisement

इस घटना के बाद तुषारा इसके बहाने फेसबुक पर लाइव आईं कि सूअर का मांस परोसने के कारण उन पर हमला हुआ और इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई. लेकिन शुरुआती जांच में इंफो पार्क पुलिस को सच्चाई पता चली और घायल कैफे मालिकों की शिकायत पर तुषारा और उसके गैंग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

तुषारा, अजीत और अप्पू, जो पुलिस की ओर से जांच शुरू करने के बाद छिप रहे थे, कोट्टायम जिले से पकड़े गए. पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं. फेसबुक के जरिए हत्या की कोशिश और सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश का मामला.

इससे पहले पुलिस हमले के सिलसिले में तुषारा के साथी अबिन एंटनी और विष्णु शिवदास को गिरफ्तार कर चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement