अरब सागर में गश्त के दौरान भारतीय नौसेना के जहाज सुवर्णा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3000 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है. ये ड्रग्स एक मछली पकड़ने वाली नाव में छुपाकर ले जाई जा रही थी. ड्रग्स और नाव को जब्त कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक भारतीय नौसेना का जहाज सुवर्णा अरब सागर में निगरानी गश्त पर निकला हुआ था. तभी वहां एक मछली पकड़ने वाली नाव का संदिग्ध मूवमेंट नजर आया. नौसेना की पेट्रोलिंग टीम ने शक होने पर संदिग्ध नाव को रोक लिया.
इसके बाद टीम ने नाव की जांच पड़ताल की और तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान नौसेना की टीम ने नाव से 300 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों की खेप बरामद की. इसके बाद नाव को उसके चालक दल समेत आगे की जांच के लिए केरल के निकटतम भारतीय बंदरगाह कोच्चि लाया गया है.
नौसेना अधिकारियों के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई ड्रग्स की अनुमानित कीमत 3000 करोड़ रुपये आंकी गई है. पकड़ी गई ड्रग्स न केवल मात्रा और लागत के मामले में, बल्कि अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में भी अहम बरामदगी मानी जा रही है.
जब्त की गई ड्रग्स की सप्लाई मकरान तट से होते हुए भारत, मालदीव और श्रीलंका के ठिकानों तक होनी थी. अब नाव से पकड़े गए चालक दल और तस्करों से पूछताछ की जा रही है.