पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जन्मदिन की पार्टी से लौट रही 20 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. युवती अपनी दोस्त के साथ कार में वापस आ रही थी, जब उसके दोस्तों ने ही छेड़छाड़ की. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
कोलकाता के जाधवपुर और भवानीपुर इलाके के बीच में ये घटना हुई है, जहां पुलिस की अधिक तैनाती रहती है.
देखें: आजतक LIVE TV
दरअसल, कोलकाता की ही रहने वाली युवती अपनी दोस्त के साथ एक बर्थडे पार्टी में गई थी. जब वो वापस लौट रहे थीं तब दो दोस्त उनके साथ ही थे. जब पार्टी से वापस आने लगे तो दोनों ने ही युवती के साथ गलत व्यवहार किया.
इस खबर को बांग्ला भाषा में पढ़ने के लिए क्लिक करें...
युवती की ओर से इस दौरान कार से आवाज लगाई गई, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आ सका. जिसके बाद करीब 5 किमी. की दूरी पर उसने आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस की ओर से युवती की महिला दोस्त समेत दोनों युवकों पर केस दर्ज किया गया है.
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ही इससे पहले भी ऐसे ही एक चलती गाड़ी में दुष्कर्म का मामला आ चुका है, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था.