Kolkata Gang rape: कोलकाता में एक मूक बधिर महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को घटना के बाद के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि जो आरोपी गिरफ्तार हुए वे भी मूक बधिर हैं. इस मामले में पुलिस को जानकारी परिजनों और दुभाषिए की मदद से दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इन सभी आरोपियो को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.
जो आरोपी इस मामले में गिरफ्तार हुए हैं, उनकी पहचान राजीव गुहा (36 साल) निवासी आनंदपुर, दिलीप बाला (35 साल) निवासी घोला के रूप में हुई है. वहीं दो अन्य आरोपी तन्मॉय मलकार (सोदपुर) और जयंत भट्टाचार्य हैं.
इन चारो ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगरेप की धारा के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को मामले में जो शिकायत मिली, उसके आधार पर केस में एफआईआर दर्ज की है. वही पुलिस अब भी मामले की जांच शुरू कर रही है, आखिर ये वारदात कहां हुई. इस बात की पुलिस जांच कर रही है.