scorecardresearch
 

जूनियर डॉक्टर, रेप-मर्डर और जांच में ‘चूक’... BJP कार्यकर्ताओं ने गंगाजल और गोबर से किया पुलिस थानों का ‘शुद्धीकरण’

पिछले महीने कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले की जांच में कथित खामियों के खिलाफ अपने विरोध प्रदर्शन के तहत बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल और लॉकेट चटर्जी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया.

Advertisement
X
BJP महिला मोर्चा ने थानों के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया (फोटो- PTI)
BJP महिला मोर्चा ने थानों के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया (फोटो- PTI)

कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी किए जाने के मामले में चूक और लापरवाही के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के कई पुलिस थानों को ‘शुद्ध’ करने के लिए हुजूम जुटाया. उन्होंने कई थानों के बाहर गंगा जल छिड़ककर और झाड़ू से गोबर का लेप लगाकर थानों की शुद्धी की और विरोध जताया.

Advertisement

पिछले महीने कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले की जांच में कथित खामियों के खिलाफ अपने विरोध प्रदर्शन के तहत बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल और लॉकेट चटर्जी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया.

दोनों भाजपा नेताओं ने अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों के कथित गलत कामों में संलिप्त पाए जाने के बाद पुलिस थानों की ‘शुद्धि’ खत्म हो गई है. इसलिए उन्होंने पुलिस थानों के सामने गंगा नदी का पवित्र जल छिड़ककर और झाड़ू से गोबर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.

भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि वे दक्षिण कोलकाता के बेहाला में पुलिस थाने को शुद्ध करने के लिए प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर आए हैं. भाजपा नेता ने कहा कि जब डॉक्टर के शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार किया गया और एफआईआर व पोस्टमार्टम जांच के समय में विसंगति पाई गई, तब पुलिस कहां थी?

Advertisement

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 9 अगस्त को महिला जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. अब सीबीआई डॉक्टर की मौत की जांच कर रही है. कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों को केंद्रीय एजेंसी ने अपनी जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.

कोलकाता के उत्तरी हिस्से में मानिकतला में डीसी उत्तर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रही लॉकेट चटर्जी ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए और झाड़ू से गोबर लगाया. भाजपा समेत विपक्षी दल सीबीआई जांच से पहले इस मामले की तफ्तीश में पुलिस पर गंभीर चूक का आरोप लगा रहे थे.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement