कोलकाता के पास एक नाबालिग लड़की के रेप और हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने न्यू टाउन में 14 वर्षीय लड़की के बलात्कार और हत्या के सिलसिले में एक ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
आरोपी दरिंदे की पहचान 24 वर्षीय सौमित्र रॉय उर्फ राज के रूप में हुई है, जिसे रविवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस मामले की छानबीन के दौरान न्यू टाउन इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और उसकी जांच की. इस दौरान एक फुटेज में नाबालिग लड़की के गौरंगनगर स्थित घर और पास के केस्तापुर-बागुईहाटी बेल्ट के पास आरोपी की हरकतों का पता चला.
पुलिस के अनुसार, सौमित्र रॉय ने गुरुवार रात करीब 11 बजे लड़की को इधर-उधर भटकते हुए पाया और उसे लिफ्ट देने की पेशकश की. इसके बाद वो लड़की को टाउनशिप के विभिन्न इलाकों में घुमाता रहा. फिर वो उसे एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया. फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाल ही में आरोपी ने गौरंगनगर इलाके में रहने के लिए अपना घर बदला था, जहां कक्षा 8 की वो छात्रा रहती थी. उसने लड़की का विश्वास जीत लिया था. उसने लड़की को उसके घर से करीब 2 किलोमीटर दूर अकेले घूमते हुए देखा और उसे छोड़ने की पेशकश की.
अधिकारी ने बताया कि अन्य यात्रियों को विभिन्न स्थानों पर छोड़ने के बाद, आरोपी रॉय उसे एक सुनसान जगह पर ले गया और इस संगीन अपराध को अंजाम दिया. यह पूछे जाने पर कि क्या अन्य लोग भी इसमें शामिल थे, अधिकारी ने बताया कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं.
बता दें कि कक्षा 8 की छात्रा गुरुवार रात अपनी मां से बहस के बाद घर से चली गई थी. शुक्रवार की सुबह नहर के पास चोटों के निशान के साथ उसकी लाश बरामद हुई थी. तभी से पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी मूल रूप से नदिया जिले का रहने वाला है. उसने अपराध कबूल कर लिया है.