scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: BRICS सम्मेलन तक जा पहुंचा था फर्जी CBI वकील, PM मोदी भी थे मौजूद

फर्जी आईएएस ऑफिसर देबांजन देव के बाद 6 जुलाई को कोलकाता में फर्जी सीबीआई स्पेशल काउंसिल सनातन राय चौधरी की गिरफ्तारी हुई थी.

Advertisement
X
फर्जी सीबीआई वकील सनातन राय चौधरी (फाइल फोटो)
फर्जी सीबीआई वकील सनातन राय चौधरी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पश्चिम बंगाल में फर्जी सीबीआई वकील को पकड़ा गया था
  • पता चला है कि वह जोहानसबर्ग के ब्रिक्स सम्मेलन में भी पहुंचा था

पश्चिम बंगाल में खुद को सीबीआई (CBI) का वकील बताने वाले जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया था, उससे जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. फर्जी सीबीआई स्पेशल काउंसिल सनातन राय चौधरी (Sanatan Roy Chowdhury) से पूछताछ में पता चला है कि वह ब्रिक्स सम्मेलन में भी हिस्सा लेने पहुंचा था. बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे.

Advertisement

फर्जी आईएएस ऑफिसर देबांजन देव के बाद 6 जुलाई को कोलकाता में फर्जी सीबीआई स्पेशल काउंसिल सनातन राय चौधरी की गिरफ्तारी हुई थी. सनातन ने बताया है कि उसने जोहानसबर्ग में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लिया था, यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे. जोहानसबर्ग में 10वां ब्रिक्स सम्मेलन हुआ था. यह सम्मेलन साल 2018 में हुआ था. सनातन राय चौधरी की ब्रिक्स सम्मेलन की एक तस्वीर भी पुलिस को मिली है. इसमें वह ब्रिक्स सम्मेलन के कार्यक्रम वाली जगह पर खड़ा दिख रहा है.

जमीन हथियाने का लगा था आरोप

सनातन राय चौधरी कलकत्ता हाई कोर्ट (Kolkata High Court) में वकील (Lawyer) है. उस पर फर्जीवाड़ा करने और खुद को पब्लिक सर्वेंट बताने का आरोप है. इसके अलावा गरियाहाट थात्रा क्षेत्र में कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर एक जमीन और बिल्डिंग को हथियाने के लिए आपराधिक साजिश करने का भी आरोप है.

Advertisement

वह खुद को पश्चिम बंगाल सरकार का वकील बताता था. इतना ही नहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उसने खुद को सीबीआई का वकील भी बताया हुआ है. उसने कई ऐसी और जानकारियां सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं जो उसकी असलियत से मेल नहीं खाती हैं.

 

Advertisement
Advertisement