पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पुलिस ने पांच लाख रुपये की नकली भारतीय करंसी (Fake Currency) के साथ एक शख्स के अरेस्ट किया है. 27 वर्षीय इस शख्स के पास से 500-500 के कुल 1000 नकली नोट पुलिस ने बरामद किए हैं.
कोलकाता पुलिस ने इस उत्तर प्रदेश के रहने वाले इस शख्स को पूर्वी महानगर में बाबू घाट क्षेत्र से अरेस्ट किया है. उन्होंने बताया कि यह शख्स उत्तर प्रदेश के गोंडा का है. लेकिन महाराष्ट्र के ठाणे में रहता है. उन्होंने बताया कि फिलहाल हम उससे पूछताछ कर रहे हैं और पता लगा रहे हैं कि बंगाल में उसका नकली नोटों को लेकर किस-किस से कॉन्टेक्ट है.
बिहार में नकली नोट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया
वहीं, हाल ही में बिहार के मधुबनी जिले में पुलिस ने नकली नोट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया था. इस आरोपी ने हूबहू असली नोटों की तरह नकली नोट छापे थे. नोटों को देखकर पुलिस के साथ बाकी जांच एजेंसियां भी हैरान रह गईं. यह मामला मधुबनी जिले के झंझारपुर इलाके के भैरवस्थान थाना इलाके का है.
कलर प्रिंटर के साथ कलर की बोतलें बरामद
जानकारी के अनुसार, मधुबनी के SP डॉ. सत्य प्रकाश को सूचना मिली थी कि झंझारपुर अनुमंडल इलाके में बड़ी संख्या में नकली नोट को खपाने का काम चल रहा है. एसपी ने इस सूचना पर कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया. झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद और उनकी टीम भैरवस्थान थाना इलाके में दबिश देने पहुंची. पुलिस ने एक आरोपी को 13 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यहां से कलर प्रिंटर भी बरामद किए. इसके अलावा कलर की बोतलें भी मिली हैं, जिन्हें नोट छापने में इस्तेमाल किया जाता था.