
कोलकाता पुलिस के हत्थे एक नकली आईएएस ऑफिसर चढ़ा है. फर्जी आईएएस ऑफिसर कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (KMC) का जॉइंट कमिश्नर बनकर वैक्सीन कार्यक्रम चला रहा था.
फर्जी आईएएस ऑफिसर नीली बत्ती लगी कार में घुमता था. पुलिस ने उसके पास से नीली बत्ती लगी कार, नकली परिचय पत्र और फर्जी कागजात बरामद किया है. पकड़े गए फर्जी आईएएस का नाम देबांजन देब है. उसके नकली परिचय पत्र पर आईडी संख्या 25757 लिखा हुआ है.
राज्य में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद और फिल्म अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती कल इसी नकली आईएएस अधिकारी की ओर से आयोजित वैक्सीन कार्यक्रम में पहुंची थी और खुद वैक्सीन भी लगवाया था.
इससे पहले दिल्ली में भी एक फर्जी आईएएस अफसर पकड़ा गया था. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को साउथ एक्सटेंशन 2 में खुद को आईएएस अफसर बताने वाले शख्स को गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान अभय बहल के रूप में हुई थी.
आरोपी अभय बहल नोएडा के सेक्टर 15 ए का निवासी है. पुलिस ने बताया कि उसे सूचना मिली कि खुद को आईएएस बताने वाला शख्स सैमसंग के एक शोरूम में है और वह 1.4 लाख रुपये का मोबाइल अपने एक फेक चेक के जरिए खरीदने की कोशिश कर रहा है.