कोलकाता के ट्रिपल मर्डर केस की गुत्थी अब सुलझने की ओर है. पुलिस को लगातार गुमराह कर रहे मृतक महिलाओं के पतियों को गिरफ्तारी की तैयारी चल रही है. पुलिस का मानना है कि आरोपी रिश्ते में सगे भाई हैं. उन्होंने ही अपनी पत्नियों और एक नाबालिग बच्ची की हत्या की है. फिलहाल सड़क हादसे में घायल होने की वजह से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनके डिस्चार्ज होते ही पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों महिलाओं और एक लड़की के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उनकी हत्या की गई है. इसे पहले इसे खुदकुशी का केस बताया गया था. लेकिन बाद में पता चला कि महिलाओं के हाथ की नसें कटी हुई थीं. गले पर गहरे जख्म के निशान थे. इससे पता चला कि उनकी मौत चोटों के कारण हुई थी. वहीं, नाबालिग लड़की की मौत जहर के कारण हुई थी. तीनों एक परिवार की रहने वाली थीं.
पुलिस अधिकारी ने बताया, "अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हम अस्पताल के अधिकारियों के संपर्क में हैं. दोनों में से एक की हालत शनिवार को बेहतर हो गई है. उसे अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है." उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की प्रकृति पता चल गई है, लेकिन अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि इस हत्याकांड में कितने लोग शामिल हैं और हत्या क्यों की गई है.
उन्होंने कहा, "हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या पतियों ने खुद अपनी पत्नियों और नाबालिग लड़की की हत्या की है या इसमें परिवार के बाहर के लोग भी शामिल हैं." इससे पहले दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने दावा किया था कि उनके परिवार के सदस्यों के बीच आत्महत्या की योजना थी. इसके लिए दलिया में नींद की गोलियां मिलाकर खिलाई गई थीं. लेकिन इसी बीच आरोपी और एक लड़का घर से बाहर हादसे का शिकार हो गए.
पुलिस का कहना है कि उसे ऐसा लगता है कि वे (भाई) हमें गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. वे कुछ छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. हमें उनसे पूछताछ करनी होगी. फोरेंसिक टीम ने बाथरूम, वॉशबेसिन और उन कमरों से नमूने एकत्र किए हैं, जहां से दोनों महिलाओं और लड़की के शव मिले थे. पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी एकत्र की है. अपराध होने से पहले अपराधी की गतिविधियों को समझने के लिए फुटेज बहुत महत्वपूर्ण होगा.