scorecardresearch
 

मणिपुर में देर रात कुकी उग्रवादियों ने CRPF बटालियन पर घात लगाकर किया हमला, 2 जवान शहीद

मणिपुर में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब शुक्रवार की देर रात कुकी उग्रवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) पर हमला कर दिया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए. पुलिस ने बताया कि ये दोनों जवान बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात CRPF की 128 वीं बटालियन के थे.

Advertisement
X
कुकी उगवादियों के हमले CRPF के दो जवान शहीद. (फाइल फोटो)
कुकी उगवादियों के हमले CRPF के दो जवान शहीद. (फाइल फोटो)

मणिपुर में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां कुकी और मैतेई समुदाय के बीच संघर्ष का दौर जारी है. अब जानकारी आ रही है कि कुकी उग्रवादियों ने शुक्रवार की आधी रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर हमला कर दिया, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए.

Advertisement

इस बारे में जानकारी देते हुए मणिपुर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की देर रात से करीब सुबह सवा दो बजे के बीच कुकी उग्रवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवानों की जान चली गई. ये दोनों जवान मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात CRPF की 128 वीं बटालियन के थे.

उपद्रवियों ने 3 जिलों में की फायरिंग

इससे पहले उपद्रवियों ने तीन जिलों कांगपोकपी, उखरूल और इंफाल पूर्व के ट्राइजंक्शन जिले में एक दूसरे पर फायरिंग की. इस गोलीबारी में कुकी समुदाय के 2 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद थौबल जिले के हेइरोक और तेंगनौपाल के बीच 2 दिन की क्रॉस फायरिंग के बाद इम्फाल पूर्वी जिले के मोइरंगपुरेल में फिर से हिंसा भड़क उठी. जिसमें कांगपोकपी और इंफाल पूर्व दोनों के हथियारबंद उपद्रवी शामिल थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मणिपुर में कई जगह बूथ कैप्चरिंग, उपद्रवियों ने EVM को किया नष्ट, कांग्रेस ने की शिकायत

पिछले साल भड़की थी हिंसा

पिछले साल 3 मई को मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में आयोजित 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के बाद भड़की जातीय हिंसा के बाद से मणिपुर में 180 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. मणिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि आदिवासी, जिनमें नागा और कुकी शामिल हैं, 40 प्रतिशत हैं और मुख्य रूप से पहाड़ी जिलों में रहते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement