scorecardresearch
 

क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर 20 करोड़ की ठगी, पीड़ित बोले- चली गई खून पसीने की कमाई

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर ली गई. ठगी के शिकार हुए लोग पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंचे और मामले की शिकायत की. लोगों का कहना था कि उन्होंने ज्यादा ब्याज मिलने के लालच में पैसे लगा दिए थे, लेकिन अब उनकी मूल राशि तक नहीं मिल पा रही है.

Advertisement
X
शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित.
शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर कुरुक्षेत्र और उसके आसपास के सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए. इन लोगों का कहना है कि वे क्रिप्टोकरेंसी के जाल में फंसकर खून पसीने की कमाई गंवा चुके हैं.

Advertisement

कुरुक्षेत्र के पीड़ितों का कहना है कि हमारे पैसे ज्यादा ब्याज के लालच में क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर इन्वेस्ट करवा दिए गए और बाद में ब्याज तो क्या मूल से भी हम लोग हाथ धो चुके हैं.

कुरुक्षेत्र में एसपी ऑफिस के बाहर पहुंचे सोहन लाल, राकेश शर्मा, सुदेश वर्मा और मुकेश ग्रोवर ने कहा कि उन्होंने ज्यादा ब्याज के लालच में अपना पैसा इन्वेस्ट किया था, लेकिन अब न मूल रहा, न ही ब्याज रहा. पैसा गंवाने वालों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत में पीड़ितों ने कहा कि उनके पैसे वापस दिलवाए जाएं.

ठगी करने वालों पर कार्रवाई की मांग

हालांकि, प्रशासन समय-समय पर क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर होने वाली ठगी के प्रति लोगों को सचेत करता रहता है, लेकिन ज्यादा ब्याज के लालच में लोग इसमें फंस रहे हैं. इसी बीच इन लोगों ने पुलिस से शिकायत की है. शिकायत में उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर हुई ठगी के मामले की जांच कर आरोपियों को पकड़ने की मांग की है.

Advertisement

वहीं कुरुक्षेत्र के एसपी सुरेंद्र भोरिया ने कहा कि ज्यादा ब्याज के चक्कर में फंसकर इन लोगों ने अपनी रकम फंसा दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि लोगों से करीब 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की गई है.

Advertisement
Advertisement