उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में दो वर्दीधारी जवान चोरी करते पाए गए हैं. यह मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद आरोपी जवानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वायरल वीडियो तीन दिन पहले का बताया जा रहा है. एसपी ने घटना का संज्ञान लेकर दोनों आरोपी जवानों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार, कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजार में चोरी की घटनाओं को देखते हुए ड्यूटी पर दो जवानों को लगाया गया था. मगर रखवाली करने वाले जवान आधी रात को सुनसान दुकान में तलाशी करने और कुछ सामान इधर उधर करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए.
यहां देखें Video
सीसीटीवी में कैद एक जवान बोरे में रखे कुछ सामान को अंधेरे में ले जाता दिख रहा है. यह घटना रात के 1 बजकर 50 मिनट की है. बताया जा रहा है कि वर्दीधारी जवानों के द्वारा दुकान से सामान चुराने की यह घटना सहज जन सेवा केन्द्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. देर रात खाकी वर्दीधारी जवानों ने एक सब्जी व्यवसाई की दुकान से सामान चुरा लिया.
इधर-उधर देखा, फिर बोरे में रखा सामान उठा ले गया जवान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनसान दुकान में दोनों जवान पहले तलाशी करते रहे, इधर-उधर देखा, इसके बाद बोरे में रखा सामान निकालकर ले गए. खाकी वर्दीधारी जवान पीआरडी से जुड़े बताए गए हैं.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों जवानों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए. पुलिस ने दोनों जवानों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.