दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक मजदूर की पीट-पीट कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक के एक सहकर्मी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आरएमसीए प्लांट के मालिकों ने 35 वर्षीय मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वो अपने घर जाने के लिए पैसे मांगने गया था. पीड़ित की पहचान बिहार के छपरा जिले के बेचन शाह के रूप में हुई है, जो मिर्जापुर गांव में आरएमसीए प्लांट में काम कर रहा था.
पुलिस के अनुसार वहां उसे 12 हजार रुपए प्रति महीने वेतन के रूप में मिलता था. प्लांट मालिकों पर उसका 65 हजार रुपए बकाया हो चुका था. उन लोगों उसे केवल 29 हजार रुपए का भुगतान ही किया था. मजदूर रक्षाबंधन पर अपने परिवार से मिलने बिहार जाना चाहता था. इसलिए पैसे मांगने गया हुआ था.
पीड़ित के सहकर्मी मदन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, रविवार देर शाम प्लांट मालिक रमेश तिवारी और उसका साला राजेश तिवारी शराब पी रहे थे. उस समय बेचन शाह अपना पैसा मांगने के लिए पहुंचा हुआ था. पैसे मांगने से नाराज प्लांट मालिकों ने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे वो घायल हो गया.
मदन ने बताया कि बेचन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले की शिकायत के आधार पर फरीदाबाद सेक्टर 7 थाने में सोमवार को एफआईआर दर्ज की गई. एसएचओ इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि रमेश और राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताते चलें कि बीते अप्रैल में भी फरीदाबाद में हत्या की खौफनाक वारदात सामने आई थी. यहां के जवाहर कॉलोनी में स्थित एक दुकान के बाहर शराब पी रहे तीन लोगों का विरोध करने पर एक शख्स की हत्या कर दी गई. इस जानलेवा हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि तीन लोग नशे की हालत में जवाहर कॉलोनी में नीरज की दुकान पर पहुंचे. वो अपने भाई और उसके दोस्त के साथ दुकान पर बैठा हुआ था. उन्होंने खुलेआम शराब पी रहे गौरव और उसके दोस्तों को वहां से जाने के लिए कह दिया. इस पर दोनों पक्षों में बहस होने लगी.
बहुत जल्द उनके बीच झगड़ा होने लगा. आरोपियों ने लाठी और लोहे के सरिए से उनकी जमकर पिटाई कर दी. बकौल पीड़ित नीरज रात के करीब 11.30 बजे गौरव अपने दो दोस्तों के साथ नशे की हालत में कार से उसकी दुकान पर पहुंचा. उसके दुकान से कुछ खाने-पीने की चीजें खरीदी.
इसके बाद सामने ही शराब पीने लगे. जब उसने वहां शराब पीने से मना किया तो उन्होंने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद अपने पास मौजूद लाठी और लोहे के सरिए से उसकी पिटाई शुरू कर दी. गौरव और उसके तीन दोस्तों ने नीरज, उसके भाई सत्यप्रकाश और एक दोस्त पर जानलेवा हमला किया.
इस हमले में नीरज के भाई के सिर में गंभीर चोट आई. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एनआईटी फरीदाबाद के पुलिस उपायुक्त कुलदीप सिंह ने बताया था कि गौरव और उसके दोस्तों, कालू, कमल और चीकू के खिलाफ हत्या, आपराधिक धमकी और दंगे से जुड़ा केस दर्ज किया गया.