scorecardresearch
 

ओडिशा: नहीं दर्ज हो रही थी रेप की FIR, सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर पहुंची महिला कॉन्स्टेबल

ओडिशा राज्य के बालासोर जिले में Yaas चक्रवात के दौरान स्पेशल ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल ने गोपालपुर पुलिस आउटपोस्ट के इंचार्ज पर आरोप लगाया है कि पहले उन्होंने बदतमीजी की और फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला. इसके बाद बालासोर पुलिस ने आउटपोस्ट के इंचार्ज को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
X
गोपालपुर आउटपोस्ट (फाइल फोटो)
गोपालपुर आउटपोस्ट (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला कांस्टेबल Yaas चक्रवात की ड्यूटी पर थी
  • पुलिस ने शुरू में नहीं दर्ज की थी शिकायत
  • सुसाइड करने पहुंची तो हरकत में आई पुलिस
  • आईजी पुलिस के निर्देश के बाद आरोपी पुलिसकर्मी अरेस्ट

एक तरफ खाकी वर्दी कोरोना की लड़ाई से लेकर चक्रवातों और तूफानों से निपटने में लगी हुई है तो दूसरी तरफ किसी-किसी सिपाही की एक हरकत से पूरी पुलिस को बदनाम होना पड़ रहा है. ताजा मामला बालासोर जिले का है. जहां के पुलिसकर्मी को एक महिला कांस्टेबल के साथ रेप के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया है.

Advertisement

ओडिशा राज्य के बालासोर जिले में Yaas चक्रवात के दौरान स्पेशल ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल ने गोपालपुर पुलिस आउटपोस्ट के इंचार्ज पर आरोप लगाया है कि पहले उन्होंने बदतमीजी की और फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला. महिला कांस्टेबल की शिकायत पर आरोपी बंसीधर प्रधान को बालासोर पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार महिला मूलतः खांतापाड़ा में पुलिस स्टेशन में तैनात है, मगर YAAS चक्रवात के दौरान उसकी ड्यूटी गोपालपुर पुलिस आउटपोस्ट पर लगा दी गई. जहां का इंचार्ज था बंसीधर प्रधान. जब महिला कांस्टेबल ड्यूटी दे रही थी तभी आउटपोस्ट इंचार्ज ने महिला कांस्टेबल के साथ दुर्व्यवहार किया और रेप की घटना को अंजाम दे दिया.

लखनऊ: पत्नी से लड़ाई के बाद खुद को मार ली गोली, इलाज के दौरान रिटायर्ड फौजी की मौत

Advertisement

बताया जा रहा है कि इसके बाद महिला कांस्टेबल ने रेप की घटना के बारे में शिकायत दर्ज करने की कोशिश की लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. इससे परेशान महिला कांस्टेबल सुसाइड करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई, जहां रेलवे पुलिस ने महिला को रेस्क्यू कर लिया. और इसकी जानकारी आईजी पुलिस को दे दी. आईजी पुलिस ईस्टर्न रेंज दिप्तेश पटनायक के निर्देश के बाद बालासोर टाउन पुलिस ने बंसीधर प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इसके बाद बंसीधर को पुलिस स्टेशन बुलाया गया और अरेस्ट कर लिया गया. बालासोर पुलिस ने इंडिया टुडे को बताया है कि बंसीधर पर आईपीसी की धारा 376S,376N,354,341 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement