scorecardresearch
 

मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, सुर्ख लाल जोड़ा... काला जठेड़ी से शादी के बाद ऐसे नजर आई लेडी डॉन, Exclusive बातचीत

Kala Jatheri and Anuradha Chaudhari: हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी शादी के बाद अपने-अपने ठिकाने पर पहुंच चुके हैं. दिल्ली के द्वारका से अनुराधा सोनीपत पहुंच चुकी है, जबकि संदीप भारी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल पहुच गया है.

Advertisement
X
गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी हो चुकी है.
गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी हो चुकी है.

कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज की शादी सही सलामत संपन्न हो गई. इसके बाद दोनों अपने-अपने ठिकाने पर पहुंच चुके हैं. शादी के बाद काला जठेड़ी भारी सुरक्षा के बीच वापस तिहाड़ जेल चला गया, जबकि मैंडम मिंज परिजनों के साथ हरियाणा के सोनीपत पहुंच गई. अपनी ससुराल पहुंचने के बाद आजतक से बातचीत के दौरान लेडी डॉन बहुत खुश नजर आ रही थी. सुर्ख लाल जोड़े में बैठी अनुराधा की मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथ पर पति संदीप के नाम की मेहंदी देखते ही बन रही थी.   

Advertisement

लेडी डॉन अनुराध चौधरी से जब पूछा गया कि आपकी शादी कैसी रही? इसके जवाब में उसने कहा कि जैसे सबकी शादी होती है, वैसे ही हमारी भी सामान्य तरीके से शादी हो गई है. इस दौरान काला जठेड़ी से कोई बात हो पाई की नहीं, इस पर उसने कहा, ''हमारी शादी रीति रिवाज के तहत संपन्न हुई है. सारी रस्में निभाई गई हैं. इन सबमें इतना वक्त लग गया कि बहुत बातचीत का मौका नहीं मिल पाया. कोर्ट की तरफ से हमें 6 घंटे का समय दिया गया था. उस समय सीमा के अंदर ही हमने शादी कर ली. अब मैं सामाजिक रूप से संदीप की पत्नी हो चुकी हूं. मैं बहुत खुश हूं.'' 

दिल्ली के द्वारका स्थित संतोष पैलेस में काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी ने सात फेरे लिए थे. इस दौरान लेडी डॉन लाल रंग के शादी के जोड़े में नजर आई, जबकि काला जठेड़ी कुर्ता-पायजामा और सदरी पहने हुआ था. सिर पर लाल रंग की पगड़ी थी. इससे पहले लेडी डॉन खुद स्कॉर्पियो ड्राइव करके सोनीपत से दिल्ली पहुंची थी. उसके साथ परिवार के लोग भी मौजूद थे. उनकी सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे. अत्याधुनिक हथियारों लैश कमांडो हर जगह नजर बनाए हुए थे. ड्रोन से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही थी. आसपास की छतों पर भी पुलिस तैनात थी.

Advertisement

crime

सभी पुलिसकर्मियों ने बॉडी कैमरा लगा रखा था. यहां आने वाले मेहमानों को मोबाइल फोन लेकर अंदर जाना मना था. दिल्ली पुलिस ने डीजे भी अंदर नहीं बजने दिया. अपना साजो सामान लेकर पहुंचे डीजे वाले को अंदर नहीं जाने दिया गया. हाई कोर्ट के आदेश के तहत गैंगस्टर काला जठेड़ी को मंगलवार की सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक की पेरोल मिली थी. तिहाड़ जेल से भारी सुरक्षा बल के साथ आया संदीप सीधे बैंक्वेट हॉल में पहुंचा था. 

बैंक्वेट हॉल पहुंचने के बाद संदीप ने पहले अपने कपड़े बदले. इसके बाद स्टेज पर जाकर कुछ देर अपनी होने वाली पत्नी अनुराधा चौधरी के साथ बैठा. जयमाला हुई. फिर दोनों शादी के मंडप में पहुंचे, जहां उसने लेडी डॉन को सिंदूर लगाया. अब कल 13 मार्च को जोड़े की घर वापसी की रस्मों के लिए एक बार फिर उसको हरियाणा के सोनीपत के जठेड़ी गांव ले जाया जाएगा. पुलिस का कहना है कि उसको तीसरी बटालियन यूनिट से बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ ले जाया जाएगा, जिसे एक कैदी को जेल से बाहर निकालने और वापस जेल में ले जाने का काम सौंपा गया है. 

यह भी पढ़ें: Exclusive Interview: कैसे हुई मुलाकात, शादी तक पहुंची बात, लेडी डॉन ने खुद खोले गैंगस्टर के राज

Advertisement

crime

इस शादी पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस स्वाट कमांडो के साथ 250 पुलिसकर्मियों की कड़ी नजर बनी हुई थी. मेहमानों की हिफाजत के लिए पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस लिया था. दिल्ली पुलिस ने समारोह स्थल यानी वैन्यू को सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया था. मेहमानों की एंट्री के लिए दो मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे. सभी लोग उससे गुजरते हुए अंदर गए. हर मेहमान को एक बार कोड दिया गया था.

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी की देखिए Exclusive तस्वीरें

crime

दिल्ली के द्वारका में स्थित मैरिज हॉल के आसपास गैंगवार होने की आंशका के मद्देनजर चार राज्यों की पुलिस और सेंट्रल एजेंसियां तक मोनिटरिंग कर रही थी. उनके पास इनपुट गैदरिंग और शेयरिंग से लेकर काउंटर अटैक तक की प्लानिंग थी. इस शादी के लिए सुरक्षा इंतजाम कड़े करने इसलिए भी जरूर हो गए थे, क्योंकि शादी से ठीक 2 दिन पहले यानी 10 मार्च को दिल्ली पुलिस ने जठेड़ी गैंग के ही पांच शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement