scorecardresearch
 

मनचले ने लेडी पुल‍िस से कहा, 'इतनी पतली हो, रायफल कैसे संभालती हो! हुई धुनाई

यूपी के बरेली में मनचलों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वो वर्दी में महिला सिपाही को छेड़ने से भी नहीं घबरा रहे. मनचले युवक ने वर्दी में महिला सिपाही से कहा कि इतनी पतली हो तो रायफल कैसे सम्भाल लेती हो.

Advertisement
X
मनचले ने लेडी पुल‍िस से की छेड़खानी.
मनचले ने लेडी पुल‍िस से की छेड़खानी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मनचले युवक ने वर्दी में महिला को छेड़ा और क‍िए कमेंट
  • महिला सिपाही को कहा कि इतनी पतली हो, रायफल कैसे संभालती हो
  • महिला सिपाही ने की मनचले की धुनाई

उत्तर प्रदेश में महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले दिन रोज बढ़ रहे है. अब तो मनचले बदमाशों का इतना साहस बढ़ गया है कि वो वर्दी पहनी हुई महिला सिपाही को छेड़ने में भी जरा सा नहीं घबराते.

Advertisement

ऐसा ही वाकया बुधवार को बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में हुआ जहां गली से गुज़र रही महिला सिपाही को देख एक मनचले ने टिप्पणी कर डाली. मनचले युवक ने महिला सिपाही को कहा, 'तुम इतनी पतली हो, रायफल कैसे संभालती हो'. इस टिप्पणी के बाद महिला सिपाही ने मनचले को पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी. 

धुनाई के बाद महिला सिपाही ने थाने में फोन किया और फ़ोर्स बुलवाई. पुलिस फ़ोर्स को आता देख मनचला महिला सिपाही को धक्का देकर भाग निकला. धक्का मुक्की में मनचले युवक का मोबाइल वहीं गिर गया. महिला सिपाही का कहना है कि ये अक्सर आती-जाती लड़कियों से छेड़खानी कर, उन पर कमेंट करता है. आज मेरे हत्थे चढ़ा तो इसकी ठुकाई कर दी.

दरअसल, फरीदपुर के मोहल्ले साहूकारा में आते-जाते लड़कियों पर फब्ती कसने की खबर पुलिस को मिली थी. इसी की तहत मिशन शक्ति अभियान चलाया गया. मिशन शक्ति के तहत ही महिला सिपाही मनचलों की धर पकड़ में लगी थीं. महिला छेडख़ानी की खबर पर जब महिला सिपाही गली से निकली तो उस पर भी टिप्पणी की गई .

Advertisement

पुलिस ने बताया कि ऐसे मनचलों की धरपकड़ आगे भी जारी रहेगी. पुलिस का कहना है कि महिला सिपाही पर टिप्पणी करने वाला युवक जल्द ही सलाखों के पीछे होगा.

यह भी पढ़ें:

बड़वानी: जिस लड़के पर था लड़की भगाने का आरोप, थाने में बुलाकर पुलिस ने कराई शादी 

बिहार: छात्रा से छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, 3 आरोपी गिरफ्तार

 

 

Advertisement
Advertisement