scorecardresearch
 

लखबीर से पहले भी निहंगों ने काटा था एक शख्स का हाथ, पीड़ित युवक ने बताई आपबीती

बीते शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह की लिंचिंग और हत्या सिंघु बार्डर पर निहंगों की दहशत है. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब निहंगों ने ऐसा किया हो. इस साल 12 अप्रैल को सिंघु बॉर्डर में शेखर नाम के एक व्यक्ति पर निहंगों ने तलवारों से हमला किया था. शेखर का हाथ लगभग कट गया था और आज भी काम नहीं करता है.

Advertisement
X
12 अप्रैल को निहंगों ने काटा था एक शख्स का हाथ, पीड़ित युवक ने बताई आपबीती
12 अप्रैल को निहंगों ने काटा था एक शख्स का हाथ, पीड़ित युवक ने बताई आपबीती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मामूली बहस में निहंगों ने काटा था शख्स का हाथ
  • आज भी काम नहीं करता पीड़ित का हाथ

हाल में चर्चा में आई लखबीर सिंह की लिंचिंग और हत्या सिंघु बार्डर पर निहंगों की दहशत का पहला उदाहरण नहीं है. यहां गणतंत्र दिवस पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में हद से ज्यादा अराजकता देखी गई. इस साल 12 अप्रैल को सिंघु बॉर्डर में शेखर नाम के एक व्यक्ति पर निहंगों ने तलवारों से हमला किया था. शेखर का हाथ लगभग कट गया था.

Advertisement

शेखर टीडीआई मॉल में काम करता था. 12 अप्रैल को सुबह शेखर अपने दोस्त के साथ ऑफिस के लिए निकला था. चूंकि किसान प्रोटेस्ट में बैठे हैं इसलिए लम्बा जाम लगा रहता है, शेखर जाम में फंसा हुआ था और दफ्तर से फोन आ रहा था लिहाजा शेखर ने ट्रैफिक सम्भाल रहे पुलिस वाले से जल्दी जाने की गुजारिश की. उसी दौरान ट्रैफिक को सम्भाल रहे निहंग से भी शेखर ने बातचीत की तो वो भड़क गया और गाली गलौज करने लगा. शेखर और उसके दोस्त ने निहंग को इग्नोर करना शुरू किया जिससे वह और भड़क गया. उसने तलवार निकालकर शेखर पर एक के बाद एक 3 हमले किए जिसमें शेखर का हाथ कट गया.

शेखर खुद को बचाने के लिए एक दुकान में छुप गया लेकिन शेखर के हाथ से लगातार खून बह रहा था. इसके बाद लोगों ने शेखर को अस्पताल में भर्ती करवाया. पीड़ित का कहना है की हादसे को अब वक्त हो चुका है लेकिन मेरी नौकरी जा चुकी है, मेरा पिता को लकवा मारा हुआ है. वो काम नहीं करते इसलिए काफ़ी परेशानी है. शेखर ने बताया कि मेरा हाथ अब बस दिखाने को हाथ है लेकिन काम ठीक से करता नहीं उंगलियां ठीक से खुलती नहीं. पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की थी और आरोपी को गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया जब से यहां प्रोटेस्ट शुरू हुआ है तब से जहां किसी जगह जाने में 10 मिनट लगते थे अब 1 घंटा लगता है. मेरे उपर हुए हमले ने मेरी जिंदगी पलट दी.

Advertisement

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को दिल्ली-हरियाणा की सीमा पर किसानों के कुंडली स्थित प्रदर्शन स्थल के नजदीक लखबीर सिंह की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई और उसका हाथ काट दिया गया. उसके शरीर पर धारदार हथियार से हमले के करीब 10 जख्म बने थे और उसके शव को बैरिकेड से बांध दिया गया था. इस घटना के लिए कथित रूप से निहंगों के एक समूह को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

बता दें कि मामले में आरोपी निहंग सरबजीत सिंह ने शुक्रवार शाम को पुलिस के सामने सरेंडर किया. उसने जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसने ही लखबीर सिंह की हत्या की. अब पुलिस वीडियो के जरिए से सरबजीत सिंह की पहचान करेगी. घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें लखबीर को बैरिकेड से लटकाया हुआ दिखाया गया था.

 

Advertisement
Advertisement