scorecardresearch
 

UP: करंट लगाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, दो मासूम बच्चों के सामने कमरे में ही दफना दिया शव

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने करंट लगाकर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद कमरे में बच्चों के सामने शव दफना दिया. घटना की जानकारी जब युवक की मां को हुई तो शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक ने 8 साल पहले मोहल्ले की ही लड़की से लव मैरिज की थी.

Advertisement
X
करंट लगाकर की पत्नी की हत्या.
करंट लगाकर की पत्नी की हत्या.

यूपी के लखीमपुर खीरी में एक युवक ने अपनी पत्नी को करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव को दो मासूम बच्चों के सामने ही कमरे में दफना दिया. घर के बारे में जब युवक की मां को पता चला तो शिकायत पुलिस से की. सूचना के बाद पुलिस ने शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना गोला गोकर्णनाथ थाना क्षेत्र के हाफिजपुर मोहल्ले की है. यहां मोहम्मद वसी नाम के युवक ने मोहल्ले की ही रहने वाली उमा शर्मा को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी की थी. मोहम्मद वसी ने शादी के बाद उमा का नाम बदलकर अक्शा फातिमा कर दिया था.

दोनों के दो मासूम बच्चे भी हुए. अभी चार दिन पहले जब मोहम्मद वसी की मां अपनी बड़ी बेटी के यहां कानपुर गईं तो इसी बीच मोहम्मद वसी और अक्शा फातिमा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. 

इसके बाद मोहम्मद वसी ने अपने दो मासूम बच्चों के सामने ही अपनी पत्नी अक्शा फातिमा को करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद शव को घर के एक कमरे में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया.

Advertisement

हत्या के बाद मां को किया फोन, कहा- पत्नी से हुआ है झगड़ा, कहीं चली गई है

करंट लगाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, बच्चों के सामने कमरे में ही दफना दिया शव

दो 2 दिन पहले मोहम्मद वसी ने अपनी मां को फोन कर बताया कि उसका पत्नी के साथ झगड़ा हो गया है और पत्नी गुस्से में कहीं चली गई है. इस पर वसी की मां कानपुर से घर पहुंचीं और बेटे से पूरी जानकारी ली. वसी ने अपनी मां को सच्चाई बता दी कि उसने पत्नी की हत्या कर घर के कमरे में दफना दिया है. इसके बाद वसी की मां ने तुरंत वकील से संपर्क किया. 

वकील ने आरोपी की मां से कहा कि इस मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दें. आरोपी की मां ने गोला कोतवाली जाकर बेटे की करतूत पुलिस को बताई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की मां के साथ पहुंचकर घर के कमरे से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सीओ बोले- महिला की बॉडी पर नहीं थे कोई चोट के निशान

गोला क्षेत्र के सीओ राजेश कुमार ने बताया गोला क्षेत्र की आशिया नाम की महिला थाने आई. उसने बताया कि बेटे मोहम्मद वसी ने बहू को करंट लगाकर दहेज के कारण मार दिया है और शव को घर में दफना दिया. सूचना पर पुलिस पहुंची और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को निकलवाया गया. शव पर कोई चोट के निशान नहीं हैं. प्रथम दृष्ट्या मौत की वजह करंट लगना प्रतीत होता है. 

Advertisement

आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी की मां ने कहा कि घटना के समय हम अपनी बेटी के यहां गए थे. बेटे और बहू में झगड़ा हुआ था. बहू का नाम अक्शा फातिमा था. यह हिंदू लड़की थी. शादी से पहले उसका नाम उमा शर्मा था. जब यह लोग आपस में झगड़ते थे तो हम डांट देते थे. इस बार हम बिटिया के आ गए थे.

Advertisement
Advertisement