दिल्ली में लिव-इन में रह रहे आफताब पूनावाला ने गर्लफ्रेंड श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसी तर्ज पर लखीमपुर खीरी में वारदात को अंजाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक लखीमपुर के गोला गोकरण इलाके में आरोपी मोहम्मद वसी ने करंट लगाकर पत्नी की हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि आरोपी मोहम्मद वसी ने कुछ साल पहले लड़की का धर्म बदल कर निक़ाह किया था. अब आरोपी ने बेरहमी से पत्नी की हत्या कर शव कमरे में ही दफना दिया.
इतना ही नहीं, मोहम्मद वसी अपनी पत्नी उषा शर्मा उर्फ अक्सा फातिमा की हत्या करने और शव को कमरे में दफनाने के बाद 2 दिन तक उसी रूम में सोता रहा. अब मामले का खुलासा हुआ है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहम्मद वशी का पत्नी से झगड़ा हुआ था और रात में जब वह सोई तो उसके हाथ-पांव बांधकर और फिर लंबा तार जोड़कर पत्नी को करंट लगा दिया. उषा शर्मा उर्फ अक्सा फातिमा की मौत के बाद आरोपी ने कमरे में ही गड्डा खोदा और पत्नी को दफना दिया.
पुलिस ने बताया कि किसी को पता ना चले, इसलिए आरोपी 2 दिनों तक कमरे में ही सोया रहा. हालांकि खुलासा भी परिवार वालों ने ही किया. दरअसल, आरोपी मोहम्मद वसी की मां ने जब देखा कि मोहम्मद वसी की पत्नी कहीं दिखाई नहीं दे रही तो उन्होंने बेटे से पूछताछ की. तब मोहम्मद वसी की मां ने पुलिस को जानकारी दी.
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि उसे मोहम्मद वसी ने कमरे में ही पत्नी को दफना दिया है. देर रात उषा शर्मा उर्फ फातिमा के शव को निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
ये भी देखें