बिहार के जमुई से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां भूमि विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तलवार से हमला कर दिया. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया. घायलों की पहचान डोमामरहर गांव के आसो यादव की पत्नी देवकी देवी, पुत्र सुनील यादव और अनिल यादव के रूप में हुई है.
यह घटना डोमामरहर गांव में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घायल सुनील यादव ने बताया कि उनके गोतिया बिसुंदेव यादव से जमीन का बंटवारा पूर्वजों के समय में ही हो चुका था.
पिछले तीन साल से बिसुंदेव यादव का बेटा उमेश यादव यादव जमीन का बंटवारा करने के लिए दबाव बनाया रहा था. इस मामले में कई बार थाने में भी आवेदन दिया गया था. तीन महीना पहले भी पंचायत हुई थी, लेकिन उमेश यादव ने पंचायत के फैसले को मानने से इनकार कर दिया था.
इस मामले पर जमुई के डीएसपी डॉक्टर राकेश कुमार का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद का यह मामला है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.